राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: कई अंडरब्रिज में भरा बारिश का पानी, आधे शहर के रुके रास्ते - अंडरब्रिज में पानी

भीलवाड़ा के कई अंडरब्रिज मंगलवार को बारिश के पानी के चलते बंद हो गए. ऐसे में शहर के कई इलाकों का एक-दूसरे संपर्क टूट गया है. स्थानीय निवासी रवि कुमार खटीक ने बताया कि भीलवाड़ा के नगर परिषद और नगर विकास न्यास क्षेत्र में आने वाले अंडरब्रिज से पानी के निकास नहीं हो पा रही है. हमने कई बार इसकी शिकायत भी की. लेकिन, अब तक इस पर किसी ने सुध नहीं ली है.

भीलवाड़ा न्यूज़, Underbridges of Bhilwara, Rain water filled
भीलवाड़ा के कई अंडरब्रिज में भरा बारिश का पानी

By

Published : Sep 1, 2020, 9:15 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के करीब 6 अंडरब्रिज मंगलवार को बारिश के पानी के चलते बंद हो गए. ऐसा देखरेख के अभाव के चलते हुआ है. थोड़ी बारिश के बाद ही में अंडरब्रिज पानी से लबालब हो गए हैं. ऐसे में शहर के कई इलाकों का एक-दूसरे संपर्क टूट गया है.

पढ़ें:SPECIAL: एक जिद से हरा-भरा हुआ सूखा लापोडिया, पशुपालन से रुका पलायन

जिले में करीब 25 कॉलोनियों के लोग कई किलोमीटर का फासला तय करके अपने घर पहुंच पा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर लोगों को जान जोखिम में डालकर पटरी पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी रवि कुमार खटीक ने बताया कि भीलवाड़ा शहर 2 हिस्सों में बटा हुआ है, जिसमें आधा हिस्सा पटरी पर बसा हुआ है. वहीं, शहर के अजमेर चौराहा, यूआईटी चौराहा, आजाद नगर, बाइस्कोप चौराहा, बाबा धाम अंडर ब्रिज और पुलिस लाइन अंडर ब्रिज बारिश के पानी से लबालब भर जाते हैं.

भीलवाड़ा के कई अंडरब्रिज में भरा बारिश का पानी

पढ़ें:खबर का असर: जयपुर नगर निगम में अब जल्द होगी 3630 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती

रवि कुमार खटीक के मुताबिक क्षेत्रवासियों को मजबूर होकर कई किलोमीटर का फासला तय करके शहर में आना-जाना पड़ता है. वहीं, कुछ लोगों को तो जान जोखिम में डालकर पटरी पार करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा के नगर परिषद और नगर विकास न्यास क्षेत्र में आने वाले अंडरब्रिज से पानी के निकास नहीं हो पा रही है. हमने कई बार इसकी शिकायत भी की. लेकिन, अब तक इस पर किसी ने सुध नहीं ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details