राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: 6 कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद रेल प्रशासन भी अलर्ट, कर्मचारियों को बांटे मास्क और सेनिटाइजर - कोविड 19

भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के 6 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद भीलवाड़ा रेल प्रशासन सतर्क हो गया है. भीलवाड़ा स्टेशन अधीक्षक द्वारा कर्मचारियों को मास्क और सेनिटाइजर दिए जा रहे हैं. वहीं, स्टेशन पर कर्मचारियों और यात्रियों को ज्यादा सचेत करने के लिए बार-बार माइक के जरिए एनाउंसमेंट किया जा रहा है.

Bhilwara News, कोरोना पॉजिटिव मरीज
भीलवाड़ा में कोरोना को लेकर रेल प्रशासन भी अलर्ट

By

Published : Mar 21, 2020, 9:52 AM IST

भीलवाड़ा.जिले के एक निजी अस्पताल के तीन डॉक्टर और तीन कंपाउंडर जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसके बाद भीलवाड़ा रेल प्रशासन भी सतर्क हो गया है. भीलवाड़ा स्टेशन अधीक्षक ने सभी रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों को इस भयानक महामारी से निपटने के लिए खुद को सजग रहने के लिए कहा है. साथ ही स्टेशन अधीक्षक द्वारा कर्मचारियों को मास्क और सेनिटाइजर दिए जा रहे हैं.

भीलवाड़ा में कोरोना को लेकर रेल प्रशासन भी अलर्ट

भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जिले में कोरोना वायरस के 6 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भीलवाड़ा स्टेशन पर कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और यात्रियों को सचेत कर दिया है. वहीं, स्टेशन पर कर्मचारियों और यात्रियों को ज्यादा सचेत करने के लिए बार-बार माइक के जरिए एनाउंसमेंट किया जा रहा है. साथ ही स्टेशन पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवा रहे हैं.

पढ़ें:कोरोना संकटः बाजार में पसरा सन्नाटा, विदेश से आ रहे हर व्यक्ति पर नजर

स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि स्टेशन पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को मास्क लगाने के निर्देश दिए हैं. कर्मचारियों को सेनेटाइजर रेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है. वहीं, स्टेशन पर कैटरिंग के कार्य से जुड़े लोगों को भी निर्देश दिए हैं कि खाद्य वस्तु को सुरक्षित रखें, खुले में नहीं रखें. यहां आने वाले हर एक यात्री को कोरोना वायरस के लिए सजग रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details