भीलवाड़ा.जिले के एक निजी अस्पताल के तीन डॉक्टर और तीन कंपाउंडर जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसके बाद भीलवाड़ा रेल प्रशासन भी सतर्क हो गया है. भीलवाड़ा स्टेशन अधीक्षक ने सभी रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों को इस भयानक महामारी से निपटने के लिए खुद को सजग रहने के लिए कहा है. साथ ही स्टेशन अधीक्षक द्वारा कर्मचारियों को मास्क और सेनिटाइजर दिए जा रहे हैं.
भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जिले में कोरोना वायरस के 6 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भीलवाड़ा स्टेशन पर कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और यात्रियों को सचेत कर दिया है. वहीं, स्टेशन पर कर्मचारियों और यात्रियों को ज्यादा सचेत करने के लिए बार-बार माइक के जरिए एनाउंसमेंट किया जा रहा है. साथ ही स्टेशन पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवा रहे हैं.