भीलवाड़ा. जिले में बढ़ते कोरोना को लेकर शहर काजी मुफ्ती अशरफ जिलानी अजहरी ने रमजान के पवित्र माह में जिले की तमाम मस्जिद की कमेटियों से गुजारिश की है कि अपने घर में ही इबादत करें.
शहर काजी मुफ्ती अशरफ जिलानी अजहरी ने अपना वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि इस वक्त पूरे मुल्क के हालात के साथ ही भीलवाड़ा शहर के हालात हमारे और आपके सामने हैं. कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फेल रहा है.
इस साल हालात और ज्यादा खतरनाक
शहर काजी के मुताबिक इस साल के हालात पिछले साल से भी ज्यादा खतरनाक हैं. मरीजों के साथ ही कोरोना से मरने वालों की तादाद में भी हर दिन इजाफा हो रहा है. लिहाजा ऐसे वक्त में हमें और आपको जोश के बजाय होश से काम लेना है ताकि हम और हमारे अपने कोरोना वायरस से महफूज रह सकें. इसलिए तमाम मस्जिद की कमेटियों से गुजारिश है कि मस्जिद का निजाम जैसे पिछले साल रमजान में चलाया गया था, वैसे ही इस साल भी चलाएं. यानी जितने लोगों को मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत है, बस इतने ही लोग मस्जिद में नमाज अदा करें. बाकी तमाम लोगों से गुजारिश है कि अपने घर में रहकर ही इबादत करें.