भीलवाड़ा. पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर दो दिवसीय दौरे पर अपने पैतृक गांव भीलवाड़ा जिले के बदनौर पहुंचे हैं. उन्होंने आज दौरे के दूसरे दिन जल महल में जिले के राजनेताओं से मुलाकात की है. लोगों की समस्या सुनकर प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए हैं. पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनौर दो दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा जिले के बदनौर कस्बे में पहुंचे.
वी पी सिंह बदनौर शुक्रवार शाम हेलीकॉप्टर से बदनोर पहुंचे, जहां हैलीपैड पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, आसीन्द उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने अगवानी की. वहां से राज्यपाल बदनौर कस्बे में स्थित जल महल पहुंचे, जहा आज दौरे के दूसरे दिन भीलवाड़ा जिले के राजनेता और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की.