राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

झालावाड़ : युवक की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन - rajasthan

झालावाड़ जिले के पिड़ावा थाना क्षेत्र में सोमवार रात बर्थ-डे पार्टी के दौरान डीजे के विवाद को लेकर फायरिंग में एक युवक की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पिड़ावा में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

protest, jhalawar, बजरंग दल, गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Aug 6, 2019, 9:48 PM IST

झालावाड़. बर्थ-डे पार्टी के दौरान विवाद में युवक की हत्या का मामला अब गरमाने लगा है. हिस्ट्रीशीटर इमरान द्वारा डीजे के विवाद पर ऋषिराज जिंदल को गोली मारने के बाद मंगलवार को बजरंग दल ने पिड़ावा थाना के सामने उग्र प्रदर्शन किया. वहीं, कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए टायर भी जलाया.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक मृतक का शव नहीं लिया जाएगा और प्रदर्शन भी जारी रहेगा. वहीं, पुलिस ने उग्र प्रदर्शन को देखते हुए हल्का बल प्रयोग किया. बजरंग दल के प्रखंड संयोजक लाल सिंह खेड़ी ने कहा कि मंगलवार रात में बजरंग दल का कार्यकर्ता ऋषिराज जिंदल अपने मित्रों के साथ बर्थडे पार्टी कर रहा था.

पढ़ें:भाजपा और RSS को टक्कर देने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने बनाई नई रणनीति, सचिन पायलट युवाओं को देंगे ट्रेनिंग

इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर इमरान, अनवर व खालिद ने पार्टी में आकर उनके ऊपर यह फायरिंग कर दी. ऐसे में गोली ऋषिराज सिंह को लग गई और उसकी वहीं पर मौत हो गई. खेड़ी ने कहा कि हमारी मांग है कि प्रशासन उन हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे नहीं तो हम सड़के जाम करेंगे और हमारा प्रदर्शन इसी तरीके से जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details