राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों का विरोध प्रदर्शन - भीलवाड़ा लेटेस्ट न्यूज

नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन भी सौंपा.

Citizenship Amendment Act, भीलवाड़ा न्यूज
नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 20, 2019, 10:53 PM IST

भीलवाड़ा. नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें इस एक्ट को वापस लेने की मांग की गई. इससे पूर्व समाज के लोगों ने रेलवे स्टेशन चौराहे से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय तक विरोध रैली भी निकाली.

नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों का विरोध प्रदर्शन

इस दौरान लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए विरोध भी जताया. प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने भी भारी पुलिस बल तैनात किया. जिसमें आरएससी, आरएएफ और हर बारीकी पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे से भी शूटिंग की गई.

पढ़ें- ख्वाजा की दरगाह पर मुस्लिम समाज ने काले झंडे लगाकर CAA का किया विरोध, बाजुओं पर काली पट्टी भी बांधी

जामा मस्जिद के इमाम मौलाना हफिजू रहमान ने कहा कि सरकार मुसलमानों के साथ ही नहीं, दलितों-सिखों के साथ भी अन्याय कर रही है, इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. जो गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन बिल पेश किया. जिसमें मुस्लिम समाज को नागरिकता से बाहर रखा गया है, इससे आने वाले समय में लोगों को अपनी नागरिकता साबित करने के लिए काफी परेशानी होगी. उसका हम विरोध करते हैं.

साथ ही कहा कि हमारी मांग है कि नागरिकता संशोधन कानून को वापस लिया जाए. एक सवाल के जवाब में मौलाना रहमान ने जवाब देते हुए कहा कि यह एक्ट बहुत से राज अपने अंदर छुपा कर रखे हुए है. अभी गृहमंत्री और प्रधानमंत्री हमें धोखा दे रहे हैं. यह कानून सभी समाजों के लिए घातक साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details