भीलवाड़ा.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से हाल ही में दिए गए विवादित बयान पर मगंलवार भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से त्यागपत्र देने की मांग की.
भाजयुमो का सीएम के खिलाफ विरोध भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनमोल पाराशर ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने जो देश के टुकड़े-टुकड़े होने का बयान दिया है. हम उसका विरोध करते हैं. यह बयान उनकी दोहरी मानसिकत को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें- चिड़ावा के युवक ने छतीसगढ़ के सीएम को दी धमकी, कहा- 1.5 करोड़ दो नहीं तो खोल देंगे तुम्हारी पोल
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि गहलोत का यह बयान बिल्कुल गलत है. गहलोत ने जो देश के टुकड़े-टुकड़े की जो बात कही है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं. महात्मा गांधी ने कहा था कि अगर देश के टुकड़े होंगे, तो मेरी लाश पर होंगे. उन्होंने कहा कि इस संविधान की शपथ लेकर अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने हैं. उसी संविधान के एक नागरिकता संशोधन अधिनियम को नहीं लागू करके संविधान की आज्ञा की अवहेलना कर रहे हैं. हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देश की जनता से माफी मांग कर अपना त्यागपत्र सौंप दे.