राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः प्रियदर्शनी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन, 63 छात्राओं को किया गया सम्मानित - bhilwara news

भीलवाड़ा में सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय में प्रियदर्शनी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र अच्छा प्रदर्शन करने वाली 63 छात्राओं पुरस्कार देकर सम्मान किया गया.

भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara news
इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार समारोह का हुआ आयोजन

By

Published : Feb 7, 2020, 9:59 PM IST

भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी के सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय में शुक्रवार को इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेटियों का सम्मान कर पुरस्कृत किया गया.

इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार समारोह का हुआ आयोजन

जिले भर में शिक्षा के क्षेत्र अच्छा प्रदर्शन करने वाली 63 छात्राओं पुरस्कार देकर सम्मान किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन पूर्व सभापति मंजू और अध्यक्ष सीडी राधेश्याम शर्मा ने सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित करके किया. इस दौरान बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.

पढ़ें- टिड्डियों ने बर्बाद कर दी करीब 7 अरब की रबी फसल, अन्नदाता हुए मायूस

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नारायणलाल जागेटिया ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेटियों को इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार, गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन, मीरा, एकलव्य पुरस्कार के देकर सम्मान किया गया है. जिसमें जिले की आठवीं की 7 छात्राओं को 40 - 40 हजार, दसवीं की 8 छात्राओं को 75 - 75 हजार और 12वीं कक्षा की 22 छात्राओं को 1-1 लाख और स्कूटी दी गई है.

पढ़ें-गहलोत सरकार टिड्डी प्रभावित किसानों की मदद करने में नाकामः वसुंधरा राजे

स्टेट ओपन में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 10 और 12 के छात्राओं को एकलव्य और छात्राओं को मीरा पुरस्कार दिए गए. पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपये का चेक भी दिया गया. जिले की कक्षा 12 में 75 प्रतीशत से अधिक अंक लाने वाली 1053 छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार में 52 लाख 65 हजार की राशि हस्तांतरित की गई. वहीं छात्रा रेखा पुरोहित ने कहा कि आज जो पुरस्कार मिला है उसके लिए मैं अपने माता-पिता गुरुजनों और साथियों को श्रेय देती हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details