भीलवाड़ा. जिला निजी बस एसोसिएशन ने राज्य सरकार कि ओर से टैक्स वृद्धि के विरोध में बुधवार को चक्का जाम कर दिया. जिसके कारण यात्रियों को यात्रा करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. बता दें इस विरोध के तहत प्रदेश भर में 15 हजार से ज्यादा निजी बसें नहीं चल पाई है. वहीं निजी बस बंद होने के कारण रोडवेज बसों में अतिरिक्त भार बढ़ गया है. निजी बस एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि टैक्स में कमी नहीं की जाती है तो अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा.
निजी बस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कलीम काजी ने कहा कि राज्य सरकार ने निजी बस संचालक के ऊपर भारी भरकम टैक्स लगा दिया है जिसका विरोध हमने पूर्ण रूप से किया लेकिन सरकार ने ऊंट के मुंह में जीरा जितना ही टैक्स हटाया है जिसके कारण निजी बस संचालकों में आक्रोश व्याप्त है. इसके विरोध में हमने चक्का जाम किया है. यदि हमारी मांगें पूरी नहीं मानी जाती है तो आने वाले समय में अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा.