भीलवाड़ा.जिला स्तरीय कारागृह में क्षमता से ज्यादा कैदी बढ़ते जा रहे हैं, जिससे जेल प्रशासन को काफी समस्या हो रही है. भीलवाड़ा जेल शहर के कलेक्ट्रेट के पास स्थित है. बता दें कि शहर से बाहर नई जेल बनाना प्रस्तावित है, लेकिन अभी तक काम फाइलों में ही अटका है. वर्तमान में जेल प्रशासन कैदियों को रखने में काफी मशक्कत झेल रहा है.
भीलवाड़ा जेल कार्यवाहक अधीक्षक भैरू सिंह राठौड़ ने बताया कि यहां वर्तमान में 391 कुल कैदी हैं, जिसमें से 15 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं. इस जेल में 225 कैदी रखने की क्षमता है, लेकिन क्षमता से 166 कैदी ज्यादा जेल में बंद हैं. इन्हें संभालने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
भीलवाड़ा जेल में क्षमता से ज्यादा कैदी उन्होंने बताया कि राजस्थान की कई जेल ऐसी हैं, जिनमें क्षमता से ज्यादा कैदी हैं. साथ ही कहा कि जेल ट्रांसफर के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक नई जेल बनाने को लेकर स्वीकृति नहीं मिली है. इस वजह से इन कैदियों को जेल के अंदर सुरक्षित रखना काफी चुनौतीपूर्ण है.
यह भी पढ़ें : मौसम का मिजाज: कहीं हल्की-फुल्की बारिश तो कहीं तापमान में आई गिरावट, कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
बता दें कि नई जेल भीलवाड़ा शहर के पास ही स्थित सांगानेर कस्बे के पास बनाना प्रस्तावित है. जहां 42 बीघा जमीन में जेल बनाई जानी है, लेकिन अभी तक नई जेल बनाने पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं जेल में सुरक्षा की दृष्टि से तमाम इंतजाम हैं. सभी जगह पर्याप्त मात्रा में गार्ड मौजूद हैं. वर्तमान में जेल में दो सिपाहियों के पद खाली हैं.