भीलवाड़ा.कोरोना संकट के कारण स्थगित हुई बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होंगी. इसको लेकर जिले में 143 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें करीब 48 हजार 6 सौ से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे. तीन माह बाद गुरुवार को होने वाली 12वीं कक्षा की गणित विषय की परीक्षा के लिए 36 केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा में सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
गुरुवार से होने वाली परीक्षाओं में बिना मास्क के किसी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही परीक्षा केंद्र के बाहर स्टूडेंट्स के हाथ साबुन से हाथ धुलवाए जाएंगे और सैनिटाइजर का उपयोग करवाया जाएगा. इसके बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नारायणलाल जागेटिया ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से कक्षा 10 और 12वीं के बाकी बचे विषयों की परीक्षाएं के लिए 143 केंद्र बनाए गए हैं, इसमें 12वीं कक्षा के लिए 19,008 बच्चे और कक्षा दसवीं में 26,689 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे.