राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा पुलिस की कमान प्रीति चंद्रा के हाथ, जिले की पहली महिला पुलिस अधीक्षक - एसपी प्रीति चंद्रा

राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 66 अधिकारियों को तबादला किया है. इसमें भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक का भी तबादला किया गया है. भीलवाड़ा में प्रीति चंद्रा को पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वे जिले की पहली महिला पुलिस अधीक्षक है.

Bhilwara news, sp Preeti Chandra, ips transfer
प्रीति चंद्रा बनाई गई भीलवाड़ा की पहली महिला पुलिस अधीक्षक

By

Published : Jul 4, 2020, 9:22 AM IST

भीलवाड़ा. राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 66 अधिकारियों को तबादला किया है, जिसमें भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक का भी तबादला किया गया है. अब भीलवाड़ा में पहली बार महिला पुलिस अधीक्षक के तौर पर प्रीति चंद्रा को लगाया गया है. वहीं निवर्तमान पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार महावर को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर के पद पर तबादला किया गया है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS के बाद अब 66 IPS अधिकारी इधर से उधर

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले के बाद भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस दौरान राज्य सरकार ने 66 पुलिस अधिकारियों को तबादला किया है. इसमें भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक पर पहली बार महिला पुलिस अधिकारी को पद स्थापित किया गया है. तबादला सूची में भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रीति चंद्रा को पद स्थापित किया है गया है.

प्रीति चंद्रा जोधपुर पुलिस उपायुक्त पश्चिम से स्थानांतरित होकर भीलवाड़ा आई है. वहीं भीलवाड़ा के वर्तमान पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार महावर का भीलवाड़ा से जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक के पद पर पद स्थापित किया गया है. भीलवाड़ा में पहली बार किसी महिला पुलिस अधीक्षक को लगाया गया है.

यह भी पढ़ें-फीस के पैमाने तय करने के लिए अब पैरेंट्स और शिक्षक करेंगे आपसी चर्चा, ऑनलाइन एजुकेशन फीस का भी उठा मुद्दा

भीलवाड़ा में पद स्थापित पहली महिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के सामने जिले में बजरी माफियाओं पर लगाम लगाने की सबसे बड़ी चुनौती होगी. भीलवाड़ा जिले से कोठारी, बनास, खारी, मानसी नदी गुजरती है. इन नदी में अवैध बजरी का खनन होकर प्रदेश के अन्य जिलों में बेचा जा रहा है. जिसको लेकर लगभग 2 सप्ताह पूर्व जिले के जहाजपुर उपखंड अधिकारी के ड्राइवर को भी बजरी माफियाओं ने कुचल कर हत्या कर दी थी. इन बजरी माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के लिए बड़ी चुनौती होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details