भीलवाड़ा. कहते हैं कर्म ही पूजा है और जैसा कर्म करते हैं फल भी वैसा ही मिलता है. लेकिन कर्म से इतर कई लोगों की मान्यता है कि भाग्य भी जीवन में बड़ी भूमिका निभाता है. ऐसी ही मान्यताओं के साथ अपने कल को लेकर उत्सुकता रखने वाले ज्योतिष में भरोसा करते हैं और ज्योतिषों की सलाह लेते हैं. ऐसे लोगों के लिए राजस्थान में एक ख़ास मुकाम है. भीलवाड़ा को ज्योतिष नगरी भी कहा जाता है. अब जयपुर के ज्योर्तिविद डॉ कुमार गणेश अंकों की जुबानी बताते हैं कि 5 राज्यों में किसकी सरकार बनेगी. कौन चूकेगा और कौन फतह हासिल करेगा. अंक ज्योतिष में निपुण कुमार गणेश अपनी राजनैतिक भविष्यवाणियों के लिए अकसर चर्चा में रहते हैं. आचार्य एक महीने पहले भी अपनी राय दे चुके हैं.
गणना का आधार:आचार्य गणेश की गणना का आधार राष्ट्रीय दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके प्रदेश अध्यक्ष के अंक होते हैं. इसके अलावा वो क्षेत्रीय दलों की पार्टियों के अंक भी गणना में शामिल करते हैं. जो आंकड़े उपलब्ध हुए उनके आधार पर 5 राज्यों में से सबसे पहले हम उत्तर प्रदेश की बात करें तो हिंदुस्तान में सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा. यहां एक बार फिर भाजपा सत्ता पर काबिज होगी. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार भाजपा को उत्तरप्रदेश में कम सीटें मिलेंगी.
दल | सीटों का अनुमान (कुल सीटें 403/बहुमत-202) |
भाजपा + | 227 |
सपा+ | 135 |
बसपा+ | 21 |
कांग्रेस | 07-09 |
अन्य | 11-12 |
उत्तराखंड को लेकर भविष्यवाणी: ज्योतिषाचार्य कहते हैं - उत्तराखंड राज्य के जो आंकड़े मेरे को उपलब्ध हुए उसके हिसाब से वहां कांग्रेस पार्टी को बहुमत से 1 सीट कम यानी 35 सीटें मिलती दिख रही हैं. भाजपा बहुमत से 3 सीट दूर यानी 33 सीटों पर सिमटती दिख रही है. यहां अन्य के खाते में 2 सीट जाती दिख रही है. हमने वहां यह गणना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नाम के अंक के आधार पर की है.
पढ़ें- Addiction of Petrol Smell : भीलवाड़ा का 'रहस्यमयी बालक', दिनभर सूंघता है पेट्रोल...गांव वाले कहते हैं 'पेट्रोल मंत्री'
उत्तराखंड में सीटों का अनुमान
दल | सीटों का अनुमान (कुल सीटें 70/बहुमत-36) |
कांग्रेस | 35 |
भाजपा | 33 |
अन्य | 02 |