भीलवाड़ा/राजसमंद. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) सोमवार को मेवाड़ के दौरे पर रहेंगे. जहां वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. गहलोत सोमवार सुबह जयपुर से हेलीकॉप्टर से नाथद्वारा (Nathdwara) पहुंचेंगे. जहां भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे, इस दौरान मंदिर मंडल के अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. वहीं वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा (Vallabhnagar and Dhariawad Assembly) सीट के उपचुनाव के परिणाम कांग्रेस (Congress) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके बाद मुख्यमंत्री का यह पहला दौरा है.
यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में किया बड़ा बदलाव, 24 अधिकारियों का तबादला
इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
मुख्यमंत्री जयपुर से प्रस्थान कर राजसमंद जिले के नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन कर राजसमंद जिले के गुडला गांव में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे. उसके बाद दोपहर 1:30 बजे भीलवाड़ा जिले की मांडल पंचायत समिति के चाखेड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे. वहां से सीएम गहलोत भीलवाड़ा शहर के तेरा पंथनगर में चल रहे आचार्य महाश्रमण के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे.
यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा में रविवार को होगा बाल सत्र...बच्चे बनेंगे सीएम, नेता प्रतिपक्ष और विधायक
प्रशासन ने शुरू की तैयारी
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. मांडल पंचायत समिति में प्रशासन गांवों के संग शिविर के अवलोकन को लेकर मांडल विधायक व पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने चाखेड गांव में प्रशासन गांवों के संग शिविर लगने की स्थान का अवलोकन किया है. 2 अक्टूबर से प्रशासन गांव के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान का आगाज हुआ था, जिसका मुख्यमंत्री स्वयं राजस्थान की कई जिलों में जाकर अवलोकन कर रहे हैं. जिससे आमजन का काम आसानी से हो सके.
यह भी पढ़ें- फोन टैपिंग मामला : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर साधा निशाना, फोन टेपिंग पर बोले कानून अपना काम करेगा
आचार्य महाश्रमण जी के करेंगे दर्शन
वहीं भीलवाड़ा (Bhilwara) शहर के तेरापंथ नगर में चल रहे आचार्य महाश्रमण जी के चातुर्मास में देश व विदेश से कहीं नामचीन हस्तियां दर्शन करने पहुंची थी. जिसमें कहीं राजनेता उद्योगपति व आमजन यहां पहले पहुंच चुके हैं. पूर्व मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat), लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla), केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया (Satish Poonia) ,विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी भी यहां दर्शन करने आ चुके हैं. सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आचार्य महाश्रमण जी (Acharya Mahashraman) के दर्शन करेंगे.