राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वैदिक मंत्रोचार के साथ प्रधान ने किया पदभार ग्रहण, सभी पंचायतों में समग्र विकास करवाने की है योजना - Latest hindi news of Bhilwara

भीलवाड़ा की आसींद पंचायत समिति में मंगलवार को कांग्रेस की प्रधान सीता देवी खटिक ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान विधानसभा प्रत्याशी रहे मनीष मेवाड़ा ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के पूरी पंचायत समिति क्षेत्र में समग्र विकास करवाया जाएगा. वहीं, सरकार की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए पंचायत राज अहम कड़ी है. इसलिए हम पारदर्शिता के साथ आम जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएंगे.

भीलवाड़ा की ताजा हिंदी खबरें, Asind Panchayat Committee, Latest hindi news of Rajasthan
प्रधान सीता देवी खटीक ने किया पदभार ग्रहण

By

Published : Dec 15, 2020, 8:56 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की आसींद पंचायत समिति क्षेत्र से नवनिर्वाचित कांग्रेस की प्रधान सीता देवी खटीक ने मंगलवार को शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोचार के साथ पदभार ग्रहण किया. इस दौरान कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के पूरी पंचायत समिति क्षेत्र में समग्र विकास करवाया जाएगा. पदभार ग्रहण के दौरान अधिकतर लोग मास्क नहीं लगाए हुए थे.

पदभार ग्रहण समारोह के दौरान आसींद पंचायत समिति क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता और आम जनता मौजूद रही. पदभार ग्रहण के कार्यक्रम के दौरान आचार्य गोपाल शास्त्री ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाकर प्रधान सीता देवी खटीक को पदभार ग्रहण करवाया.

पदभार ग्रहण करने के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता और पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा ने समस्त जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस पंचायत राज चुनाव में सभी ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया, उसके लिए सभी को धन्यवाद.

पढ़ें-भीलवाड़ा में छाया घना कोहरा... ठंड से कांप रहे लोग, घर से निकलना हुआ मुश्किल

साथ ही पूरी पंचायत समिति क्षेत्र में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करते हुए सभी जगह समग्र विकास करवाया जाएगा. वहीं, आसींद पंचायत समिति के विकास अधिकारी ताराचंद जैन ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए पंचायत राज अहम कड़ी है इसलिए हम सब मिलकर पारदर्शिता के साथ आम जनता को सरकार की योजना का लाभ दिलाएंगे.

निर्दलीय जीती सीता देवी कांग्रेस में हुई शामिल, मिला प्रधान पद

आसींद पंचायत समिति में 21 पंचायत समिति सदस्य के वार्ड है जहां 21 पंचायत समिति सदस्य में से चुनाव के दौरान 10 पंचायत समिति सदस्य भाजपा के सदस्य निर्वाचित हुए. दस पंचायत समिति सदस्य कांग्रेस के विजई हुए. एक सीता देवी खटीक निर्दलीय विजई हुई जो कांग्रेस विचारधारा की होने के कारण उसने कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया और जिसके कारण कांग्रेस पार्टी ने उन्हें प्रधान पद का दावेदार बनाते हुए प्रधान निर्वाचित करवाया.

राजसमंद में आयोजित हुआ पदभार ग्रहण समारोह

राजसमंद जिले के देलवाड़ा कस्बे के उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन में नवनिर्मित पंचायत समिति के प्रथम प्रधान का पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. खमनोर विकास अधिकारी नीता पारिक ने नव निर्वाचित प्रधान कसनी गमेती को पदभार ग्रहण करवाया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने नवविर्चात प्रधान, उपप्रधान और सदस्यों को बधाई देते हुए क्षेत्र के लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का आव्हान किया.

पढ़ें-भीलवाड़ा: बहुमत के बाद भी BJP नहीं बना पाई सुवाणा पंचायत समिति का प्रधान, पूर्व मंत्री ने प्रदेश संगठन से जांच की मांग की

जिलाध्यक्ष गुर्जर ने कहा कि क्षेत्रिय विधायक माननीय सी.पी. जोशी ने देलवाड़ा को पंचायत समिति और तहसील की सौगात देकर बहुत आभार युक्त कार्य किया जो देलवाड़ा वासियों के लिए एक सपना था. सी.पी. जोशी देलवाड़ा को शहर के रूप में देखना चाहते है लेकिन इसके लिए हमें उनके मंशा अनुरूप कार्य करना होगा.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, विशिष्ट अतिथि देलवाड़ा तहसीलदार हुकम कंवर, प्रधानाचार्य चांदमल सहलोत, जिला परिषद वार्ड 6 सदस्य कुक सिंह और पंचायत समिति सदस्य मांगु सिंह, अणसी बाई, लीला भील, बाबुड़ी गमेती, श्रवणसिंह झाला, राधा कुंवर और सरपंच मांगीलाल कटारिया, उपसरंपच प्रदीप पालीवाल, वार्डपंच अर्पितराज सिंह सोलंकी, प्रभुदास वैष्णव, ललित यादव आदि उपस्थित रहे .

बाड़मेर के सिवाना में प्रधान मुकन सिंह ने किया पदभार ग्रहण

सिवाना के नवनिर्वाचित प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया गया. दोपहर बारह बजकर पंद्रह मिनट पर पंडित विजय कुमार दवे और जबर सिंह मायलावास की ओर से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रधान की सीट पर आसीन करवाया गया.

वहीं, सिवाना विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा ने रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाकर कार्यभार ग्रहण करवाया गया. पंचायत समिति सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधान राजपुरोहित ने कहा कि ये जीत आम कार्यकर्ता की जीत है.

पढ़ें-बाड़मेर जमीनी विवाद : जल्द कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष ने कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन

वहीं, सिवाना के छत्तीस क़ौम का प्रत्येक व्यक्ति अब प्रधान है. प्रधान राजपुरोहित ने कहा कि सत्ता का सदुपयोग कर सिवाना के अंतिम छोर तक मीठा पानी पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी. इस दौरान पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल और उप प्रधान प्रतिनिधि सुमेर सिंह सिणेर ने संबोधित करते हुए सिवाना में विकास की नई गति देने के लिए कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया. इससे पहले नवनिर्वाचित प्रधान और उपप्रधान का कार्यकर्ताओं और पंचायत समिति स्टाफ की ओर से साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस मौके जबरसिंह काकू, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष भगवानाराम माली,जिला महासचिव अभिमन्यु सिंह राजपुरोहित, सिवाना सरपंच रामनिवास आचार्य अन्य शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details