भीलवाड़ा.सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भीलवाड़ा का नगर परिषद चाहें लाख दावा कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. यहां पर खुलेआम थड़ी व्यापारी सब्जी मार्केट में इन पॉलीथिन थैलियों का उपयोग कर रहे है. ऐसे में यह पॉलीथिन बाद में कचड़ा बनकर बाहर निकलती है और उसे मवेशी खाते है.
नगर परिषद की ओर से कार्रवाई तो होती है, मगर कोई कठोर कदम नहीं उठाने से व्यापारियों में इसके उपयोग को लेकर कोई भय नहीं है. जिसके कारण यह प्लास्टिक की थैलियां आसानी से बाजारों में उपलब्ध हो रही है. वहीं नगर परिषद का दावा है कि हमने अब तक सिंगल यूज प्लास्टिक की कार्रवाई में पेनल्टी के रूप में 2 लाख 50 हजार रुपये वसूल कर लिया है.
पढ़ेंः दिल्ली चुनाव में भाजपा अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगी : सुभाष गर्ग
वही भीलवाड़ा शहर में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पॉलीथिन थैलियों का इस्तेमाल ना कर कपड़े की थैलियों का इस्तेमाल करते हैं. इस पर शहर निवासी रेनू शर्मा का कहना है कि सरकार द्वारा पॉलिथीन थैलियों पर बैन लगाने के बावजूद भी यहां भीलवाड़ा शहर की सब्जी मंडियों में पॉलिथीन की थैलियां खुलेआम बिक रही है.
वहीं इस ओर नगर परिषद बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है. नगर परिषद द्वारा कार्रवाई तो होती है, लेकिन वह कार्रवाई भी कुछ समय के लिए होती है. जिससे व्यापारियों में पॉलिथीन उपयोग करने को लेकर कोई भी डर नहीं है. भीलवाड़ा शहर में सुबह की सब्जी मंडी हो या फिर शाम की सब्जी मंडी में बैठने वाली सब्जी विक्रेता के पास पॉलीथिन थैलिया मौजूद होती है और यह अपने ग्राहकों को धड़ल्ले से थैलियों में सब्जी दे रहे है.