राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पॉलीथिन मुक्त भीलवाड़ा बनाने का दावा फेल, मंडियों में खुलेआम मिल रहा पॉलीथिन - सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में इन दिनों धड़ल्ले से पॉलीथिन थैलियों की बिक्री हो रही है. ऐसे में यह पॉलीथिन बाद में कचड़ा बनकर बाहर निकलती है और उसे मवेशी खाते हैं. जिनसे उनकी जान तक चली जाती है. वहीं, इस बार में जब नगर परिषद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब तक सिंगल यूज प्लास्टिक की कार्रवाई में हमने पेनल्टी के रूप में 2 लाख 50 हजार रुपये वसूल कर लिया है. इसके बावजूद भी अगर कोई इसे गंभीरता से नहीं लेता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नगर परिषद के लाख दावे हुए फेल, Sale of polythene bags indiscriminately
पॉलीथिन मुक्त भीलवाड़ा बनाने का दावा फेल

By

Published : Feb 8, 2020, 7:34 PM IST

भीलवाड़ा.सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भीलवाड़ा का नगर परिषद चाहें लाख दावा कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. यहां पर खुलेआम थड़ी व्यापारी सब्जी मार्केट में इन पॉलीथिन थैलियों का उपयोग कर रहे है. ऐसे में यह पॉलीथिन बाद में कचड़ा बनकर बाहर निकलती है और उसे मवेशी खाते है.

पॉलीथिन मुक्त भीलवाड़ा बनाने का दावा फेल

नगर परिषद की ओर से कार्रवाई तो होती है, मगर कोई कठोर कदम नहीं उठाने से व्यापारियों में इसके उपयोग को लेकर कोई भय नहीं है. जिसके कारण यह प्लास्टिक की थैलियां आसानी से बाजारों में उपलब्ध हो रही है. वहीं नगर परिषद का दावा है कि हमने अब तक सिंगल यूज प्लास्टिक की कार्रवाई में पेनल्टी के रूप में 2 लाख 50 हजार रुपये वसूल कर लिया है.

पढ़ेंः दिल्ली चुनाव में भाजपा अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगी : सुभाष गर्ग

वही भीलवाड़ा शहर में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पॉलीथिन थैलियों का इस्तेमाल ना कर कपड़े की थैलियों का इस्तेमाल करते हैं. इस पर शहर निवासी रेनू शर्मा का कहना है कि सरकार द्वारा पॉलिथीन थैलियों पर बैन लगाने के बावजूद भी यहां भीलवाड़ा शहर की सब्जी मंडियों में पॉलिथीन की थैलियां खुलेआम बिक रही है.

वहीं इस ओर नगर परिषद बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है. नगर परिषद द्वारा कार्रवाई तो होती है, लेकिन वह कार्रवाई भी कुछ समय के लिए होती है. जिससे व्यापारियों में पॉलिथीन उपयोग करने को लेकर कोई भी डर नहीं है. भीलवाड़ा शहर में सुबह की सब्जी मंडी हो या फिर शाम की सब्जी मंडी में बैठने वाली सब्जी विक्रेता के पास पॉलीथिन थैलिया मौजूद होती है और यह अपने ग्राहकों को धड़ल्ले से थैलियों में सब्जी दे रहे है.

पढ़ेंः भीलवाड़ा : नुक्कड़ नाटक के जरिए टीकाकरण अभियान का प्रचार-प्रसार

वहीं दूसरी ओर नगर परिषद के आयुक्त नारायण लाल मीणा का कहना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर हमने कई कार्यक्रम चलाए हैं और लोगों को जागरूक किया है. वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक पर कठोरता बरतते हुए हमने कई पॉलिथीन गोदामों पर कार्रवाई करते हुए 2 क्विंटल पॉलीथिन जब्त किया है.

वहीं नगर परिषद के बाहर खुलेआम सब्जी विक्रेताओं द्वारा पॉलिथीन यूज करने के सवाल पर आयुक्त ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि हमने कई बार विक्रेताओं से समझाईश की हैं और कठोरता बरतते हुए विक्रेताओं और थैलियां रोड पर फेंकने वाले और गंदगी फैलाने वाले पर जुर्माना भी लगाया है.

पढ़ेंः मंडरायल के जंगलों से डकैत रामवीर गुर्जर गिरफ्तार

अब तक हमने जुर्माने के रूप में शहर भर में पॉलिथीन यूज करने वाले विक्रेताओं से 2 लाख 50 हजार रुपये जप्त कर लिए हैं और इसके बावजूद भी अगर कोई इसे गंभीरता से नहीं लेता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए हमने स्पेशल टीम भी बनाई है, जो शहर में घूमकर इन विक्रेताओं पर नजर रखे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details