भीलवाड़ा. पंचायती राज चुनाव के पहले चरण में बदनोर पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए मतदान हो रहा है. दोपहर एक बजे तक सभी जगह 40 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक संजय शर्मा ने भी एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
इस दौरान बदनोर पंचायत मुख्यालय पर मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षक संजय शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि बदनोर पंचायत समिति क्षेत्र में सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. प्रशासन के प्रयासों से जनता के बीच काफी सहयोग है. पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करवाना ही हमारा उद्देश्य है. कुछ जगह सोशल डिस्टेंसिंग का मामला आ रहा है, उसको लेकर तमाम चुनाव से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्णता पालना करवाई जाए. साथ ही सैनिटाइजर और मास्क पहनने के बाद ही मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाए.