भीलवाड़ा.प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और करौली के सपोटरा में मंदिर के पुजारी को जलाने के मामले को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ राजनेता कालू लाल गुर्जर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा अपराध इस समय राजस्थान में है. साथ ही कहा कि अगर राहुल गांधी इमानदारी से राजनीति करते हैं तो यूपी में जाने के साथ राजस्थान में भी पीड़ित परिवार से मिलने आना चाहिए.
वरिष्ठ राजनेता कालू लाल गुर्जर ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ राजनेता कालू लाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर की सबसे खराब स्थिति है. इस समय हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा महिला अत्याचार, मारपीट, दुष्कर्म की घटनाएं राजस्थान में हो रही है. कांग्रेस पार्टी केवल राजनीति कर रही है. यूपी की घटना को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने और बढ़ा चढ़ाकर हवा दी.
मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कानून की स्थिति राजस्थान में खराब नहीं है. यहां की घटना से हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. बारा, बाड़मेर में शर्मसार घटना हुई. वहीं, करौली के सपोटरा में मंदिर के पुजारी को जिंदा जला दिया गया. सरकार ने संज्ञान नहीं लिया. मैं मानता हूं कि अगर राहुल गांधी इमानदारी से जनता का भला करना चाहते हैं तो उन्हें यहां भी आना चाहिए.
पढ़ें-विधायक त्रिवेदी के निधन पर कलेक्टर ने व्यक्त की संवेदना
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुर्सी बचाने में लगे हैं. मुख्यमंत्री के पास गृहमंत्री की भी जिम्मेदारी है. हमारी मांग है कि ऐसी सरकार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उत्तर प्रदेश में एक घटना हो जाती है काग्रेस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगते हैं. तो यहां अपराध देखते हुऐ यहां के मुख्यमंत्री को भी हटाना चाहिए. करौली के मामले को लेकर अगर 3 दिन में इनका निवारण नहीं हुआ तो भाजपा जल्द उग्र आंदोलन करेगी.