राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः पुलिसकर्मियों ने हाथों में तख्तियां लेकर लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक - rajasthan news

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, भीलवाड़ा में लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने के लिए पुलिसकर्मियों की ओर से वाहन रैली निकाली गई. इस रैली को प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

rajasthan news, bhilwara news
भीलवाड़ा में पुलिसकर्मियों ने लोगों को कोरोना के खिलाफ किया जागरूक

By

Published : Oct 13, 2020, 11:36 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से चलाए गए कोविड-19 कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जन जागरण अभियान को लेकर कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन चौराहे से पुलिसकर्मियों की ओर से वाहन रैली निकाली गई. इस रैली को प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

रैली में एसएचओ और पुलिस कर्मियों ने हाथों में तख्तियां लेकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया. पुलिस कर्मियों की ये रैली जब शहर के मुख्य मार्गों से निकली तो शहर नागरिकों की ओर से उनका मनोबल बढ़ाते हुए जय घोष के नारे भी लगाए गए. यै वाहन रैली भीलवाड़ा शहर के सिटी कंट्रोल रूम से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए दोबारा भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन पहुंची.

पढ़ें-महिला अत्याचारों के खिलाफ पुलिस ने की ऑपरेशन आवाज की शुरुआत

भीलवाड़ा पुलिस की कप्तान पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कोविड-19 के विरूद्ध जन जागरण अभियान को हमने भीलवाड़ा में तेज कर दिया है. जिसमें आमजन को जागरूक करना, घरों पर स्टीकर लगाना और लोगों को मास्क के वितरण का कार्य करना और हम सभी सामाजिक और एनजीओ का साथ ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details