भीलवाड़ा.जिले मेंदेर रात नाकाबंदी तोड़ भागते तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की जीप के फ्लाईओवर से गिरने के चलते रायला थाने के सिपाही इशाक मोहम्मद की मौत हो गई है. जबकि थानाधिकारी और एक अन्य सिपाही घायल हो गए हैं. जिसके बाद सिपाही के शव को महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है. साथ ही अन्य सिपाही राजेश को निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया है.
राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर रायला थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह की गाड़ी निकली. जो नाकाबंदी के दौरान रुकवाने पर भी नहीं रुकी. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उस गाड़ी का पीछा किया. इसी दौरान रास्ते में गाड़ी पलट गई. हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल ईशाक मोहम्मद की मौत हो गई है. वहीं अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. बता दें कि पहले दो सिपाहियों की हत्या के आरोपी राजू फौजी के तस्करों के साथ होने की थी सूचना सामने आई थी.
यह भी पढे़ं -भारत-पाक बॉर्डर स्थित एक गांव से युवक हुआ लापता, BSF और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप
10 दिन पहले 2 कांस्टेबलों की गोली मारकर हुई थी हत्या
भीलवाड़ा जिले के पास ही चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिले से काफी मात्रा में अफीम की खेती होती है. जहां से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी होती है. 10 अप्रैल को भीलवाड़ा जिले के रायला और कोटडी थाना क्षेत्र में तस्करी के तस्करो ने 2 कांस्टेबलों की गोली मार दी थी. जिसमें दोनों कांस्टेबल शहीद हो गए थे. लेकिन अभी तक मुख्य सरगना गिरफ्त में नहीं आया है.
यह भी पढ़ें -गहलोत सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा आया जनता के सामने : सतीश पूनिया
पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा भी मौके पर पहुंची
वहीं बुधवार अलसुबह नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि मुख्य आरोपी राजू फौजी की गैंग फिर से तस्करी करने जा रही है. इस पर पुलिस ने नाकाबंदी की. जहां शंका के आधार पर गाड़ी रुकवाने पर नही रौकी गई. उसके बाद रायला थाना प्रभारी की मौजूदगी में अज्ञात गाड़ी का पीछा किया. इसी दौरान रास्ते में पुलिस की गाड़ी पलट गई और पुलिस का एक जवान शहीद हो गया. साथ ही अन्य सिपाही घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही भीलवाड़ा की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा भी मौके पर पहुंची. एकाएक हुई एक सिपाही की मौत के बाद भीलवाड़ा पुलिस बेड़े में शोक की लहर फैल गई है.