राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस हो रही सख्त, एक बाइक पर एक से ज्यादा व्यक्ति होने पर कटेगा चालान

कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए भीलवाड़ा शहर में 20 मार्च से कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू के दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए वाहन चालकों के खिलाफ चालान बनाना शुरू कर दिया है.

bhilwara police news, bhilwara news
bhilwara police news

By

Published : May 13, 2020, 11:09 AM IST

भीलवाड़ा. लॉकडाउन फेज 3 के तहत शहर में यातायात नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस ने सख्त रूख अपनाना शुरू कर दिया है. भीलवाड़ा शहर में कर्फ्यू के दौरान मोटरसाइकिल पर एक से ज्यादा सवारी बैठने पर चालान बनाने की शुरुआत कर दी गई है.

भीलवाड़ा पुलिस दिखा रही सख्ती

ईटीवी भारत की टीम ने भीलवाड़ा शहर के रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्रेट, रोडवेज बस स्टैंड, यूआईटी, रेलवे स्टेशन क्षेत्र का दौरा किया. जहां जगह-जगह पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस मोटरसाइकल पर दो से अधिक लोगों के बैठने पर चालान काटती दिखी. सुभाष नगर थाना क्षेत्र के हेड कांस्टेबल राजू गिरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में पासधारियों की बाइक पर भी एक से ज्यादा सवारी बैठने पर एमबी एक्ट के तहत उनके चालान बनाए जा रहे हैं. हम प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में चालान बनाते हैं. एक से ज्यादा सवारी होने पर 100 रुपए का चालान बनाया जा रहा है और साथ ही उनको मास्क लगाने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की सौगात

वहीं शहर में खुले बाजार...सोशल डिस्टेंसिग की पालना करते हुए लोगों ने की खरीदारी

शहर में कोरोना वायरस की चेन को खत्म करने के लिए 20 मार्च से कर्फ्यू लगा हुआ है. जहां कोरोना कर्फ्यू में ढील के दूसरे दिन पहली बार शहर के पश्चिमी हिस्से प्रताप नगर, पुर और सदर थाना क्षेत्र के लोगों को खरीदारी करने के लिए 4 घंटे की छूट दी गई. इस दौरान पुलिस ने बैरिकेटिंग करके अनावश्यक घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details