भीलवाड़ा. शहर में रविवार सुबह गुलमंडी में समाज के एक संगठन की ओर से बिना अनुमति रैली निकालने का प्रयास किया गया. जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा रोक कर समझाइश की गई. संगठन के नहीं मानने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर रैली में शामिल लोगों को खदेड़ दिया. जानकारी के अनुसार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के सदस्यों ने गुलमंडी से बिना अनुमति रैली निकालने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें - टोंक : पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की ओर से ऑक्सीजन रेगुलेटर बनाने की मुहिम रंग लाई
6 लोगों को हिरासत में लिया
भीमगंज पुलिस ने लोगों को रैली निकालने से रोका तो वे विरोध करने लगे. ऐसे में पुलिस ने करीब 6 लोगों को हिरासत में लिया है. ऐहतियात के तौर पर जामा मस्जिद के पास पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. फिलहाल गुलमंडी क्षेत्र में शांति बनी हुई है.
यह भी पढ़ें - भीलवाड़ा में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, जानिए क्या है पूरा मामला...
लोगों को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग
जानकारी के अनुसार शहर में समुदाय विशेष के एक संगठन की ओर से रविवार सुबह शहर में बिना परमिशन निकाली जा रही मैराथन दौड़ (Police Stopped The Marathon Rrace) को पुलिस ने रुकवा दिया. संगठन के विरोध करने व रैली निकालने पर अड़े रहने पर पुलिस को लोगों को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. मामले को लेकर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. फतह टावर से समुदाय विशेष के संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की ओर से जिला प्रशासन की बिना अनुमति के मैराथन दौड़ आयोजित की जा रही थी.
यह भी पढ़ें -भीलवाड़ा: ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, शव लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे भाजपा विधायक
स्वीकृति नहीं मिलने के बावजूद मैराथन दौड़
सूचना मिलने पर शहर कोतवाल दुर्गा प्रसाद दाधीच व पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और रैली निकालने से रोका प्रशासन द्वारा रोकने और मना करने के बाद भी हठधर्मिता अपनाने और जबरदस्ती करने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करने पर मजबूर होना पड़ा और पुलिस ने सब को खदेड़ा और क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल लगा दिया गया है.