भीलवाड़ा. कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद के लिए स्वयंसेवी संगठन आगे आ रहे हैं. कोरोना महामारी के दौरान कोई भूखा ना रहे, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. खाना बनाने के लिए बेबस मजदूरों को मैटेरियल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. साथ ही कोरोना महामारी के मद्देनजर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. जवाहर फाउंडेशन की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर बनाया गया है, जिसका विमोचन सोमवार को जहाजपुर थाना प्रभारी ने किया.
पढ़ें:विश्व तंबाकू निषेध दिवस आज...जिला अस्पताल में ओरल कैंसर के 40 प्रतिशत मरीज भर्ती
जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार जिलेभर में मास्क और पोस्टर वितरण किया जा रहा है. अभियान के तहत तीसरे दिन सोमवार को जहाजपुर कस्बे में मास्क का वितरण जवाहर फाउंडेशन के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सोनी के सानिध्य में जारी रहा.
पढ़ें:हनुमानगढ़ की रहने वाली शालू सोनी का ITBP में हुआ चयन, उसे 'उड़न परी' कहते हैं लोग
अनिल सोनी ने बताया कि सोमवार सुबह सब्जी मंडी के साथ ही बस स्टैंड, बाजार और छीपों का मोहल्ला में मास्क का वितरण किया गया. साथ ही जवाहर फाउंडेशन के पोस्टर, बैनर और पुलिस के बैनर का लोकार्पण थाना प्रभारी हरीश सांखला ने कियास. साथ ही एक बैनर थाने के बाहर लगाया गया है. इस दौरान शकरगढ़ थाना प्रभारी रामस्वरूप भी उपस्थित रहे.