राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में महाकर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पुलिस जवानों ने निकाली रैली, कलेक्टर और एसपी रहें मौजूद - Bhilwara News

भीलवाड़ा जिले से कोरोना वायरस की चेन ब्रेक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 3 अप्रैल से 13 अप्रैल तक महा कर्फ्यू लगाया जाएगा. महा कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए गुरुवार जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट और जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर के नेतृत्व में 50 पुलिस के जवानों ने बाइक पर शहर में वाहन रैली निकाली और शहरवासियों से महा कर्फ्यू सफल बनाने का आह्वान किया.

महाकर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पुलिस ने निकाली रैली, Police rally to make Mahakarfu successful
महाकर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पुलिस ने निकाली रैली

By

Published : Apr 2, 2020, 9:12 PM IST

भीलवाड़ा. टैक्‍सटाइल सिटी भीलवाड़ा में 20 मार्च को मिले पहले कोरोना पॉजिटिव रोगी के बाद एपीसेंटर बने शहर की संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए 15 वें दिन से 13 अप्रैल तक महा कर्फ्यू के लिए पुलिस और प्रशासन ने पुख्‍ता इंतजाम किये हैं. इस दौरान घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के साथ पुलिस सख्‍ती से पेश आएगी.

महाकर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पुलिस ने निकाली रैली

शहर में गुरुवार को जिला कलेक्‍टर राजेन्‍द्र भट्ट और एसपी हरेन्‍द्र महावर ने 50 बाइक जरिए विशेष पुलिस दल के साथ फ्लैग मार्च भी किया है. 11 दिन की इस परीक्षा के लिए प्रशासन ने शहर के मार्गों के साथ-साथ गली-मोहल्‍लों तक की बैरे‍केटिंग कर ली है. आरएसी, पुलिस, होमगार्ड और एसडीआरएफ के 3 हजार जवान तैनात किये गये, जो इस महा कर्फ्यू में 3 पारियों में लोगों को घरों से बाहर निकलने से रोकेंगे.

पढ़ें-सर्वे के आधार पर चयनित को मिलेगी सूखी राशन सामग्री, तैयार खाना भी प्रशासन के निर्देश पर होगा वितरित

इन 11 दिनों में डेयरी बूथ और मेडिकल स्‍टोर भी बन्‍द रहेंगे. नागरिकों को घर-घर दूध और दवा की सप्‍लाई की जाएगी. जहां जिला कलेक्‍टर राजेन्‍द्र भट्ट जरूरत पड़ने पर सेना बुलाने के इरादे पहले ही बता चुके हैं. वहीं मंगलवार को एसपी हरेन्‍द्र महावर ने यह दोहराया है कि जरूरत पड़ने पर हम सेना बुलाने से पीछे नहीं रहेंगे.

शहर में 20 मार्च को पहला कोरोना मरीज मिलने के बाद गुरुवार को 14वें दिन कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं आने से पिछले 3 दिन से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. अब तक लिए गए 1847 सैंपल में से 26 पॉजिटिव आए हैं तो 1515 सैंपल नेगेटिव आये हैं और 306 की रिपोर्ट आना अभी भी बाकी है.

शहर के 20 होटल और रिसोर्ट में 7 सौ अधिक लोगों को क्वॉरेंटाइन किया हुआ है. 3 से 13 अप्रैल तक की महा कर्फ्यू की अवधि में सभी बैंकों की शाखाएं खुली रहेंगी. बैंक कर्मियों को बैंक द्वारा जारी परिचय पत्र मान्‍य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details