राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे पर की कार्रवाई, 5 आरोपियों सहित 1.8 लाख किए जब्त - bhilwara news

भीलवाड़ा पुलिस की स्पेशल टीम ने 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से 1 लाख 80 हजार 170 रुपये नगदी और 9 मोबाइल फोन सहित दो हिसाब की डायरी भी जब्त की है.

bhilwara news, rajasthan news, सट्टा और जुआ कारोबारी, जुआरियों को गिरफ्तार किया, ऑनलाइन सट्टे पर की कार्रवाई
ऑनलाइन सट्टे पर कार्रवाई

By

Published : Jan 27, 2020, 8:08 PM IST

भीलवाड़ा. जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने सोमवार को ऑनलाइन सट्टे पर कार्रवाई करते हुए फेमस थाना क्षेत्र से 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 1 लाख 80 हजार 170 रुपये नगदी और 9 मोबाइल फोन सहित दो हिसाब की डायरी भी जब्त की है.

ऑनलाइन सट्टे पर कार्रवाई

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिसमें आगे और भी कई खुलासे होने की संभावना हो सकती है. साथ ही स्पेशल टीम ने ऑनलाइन सट्टे पर करीब 20 दिनों से नजर रखने के बाद आरोपियों को धर दबोचा है. वहीं पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से कई सट्टा और जुआ कारोबारी भूमिगत हो गए है.

पढ़ेंः Corona Virus Alert : हरकत में आया स्वास्थ्य मंत्रालय, वीडियो कॉन्फ्रेंस कर जारी की एडवायजरी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने कहा कि शहर में बढ़ते ऑनलाइन सट्टा की की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. मुखबिर की ओेर से ऑनलाइन सट्टा गिरोह की सूचना मिली थी. करीब 20 दिनों से स्पेशल टीम ने भीमगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध लोगों पर नजर रखी और सोमवार को रोडवेज बस स्टैंड के सामने एक दुकान पर स्पेशल टीम ने छापा मारा. जहां पर ऑनलाइन सट्टे का कैसीनों संचालित हो रहा था.

स्पेशल टीम ने मौके पर नगदी मोबाइल के साथ ही हिसाब-किताब की डायरी भी जब्त की है. पुलिस ने यहां से पप्पू खटीक, भरत नायक, जावेद अंसारी, सद्दाम दायर और किशन खटीक को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में जुआरियों ने बताया कि जोधपुर से सट्टे के काले कारोबार में लिप्त व्यक्ति से उनका संबंध है. वहीं भीलवाड़ा पुलिस जोधपुर पुलिस की मदद से इस पूरे मामले में आगे कार्रवाई करेगी.

पढ़ेंः भूमि अधिग्रहण मामले पर बोले किसान, कहा- सीएम से मुलाकात के बाद आंदोलन पर होगा फैसला

रुपए का लेन-देन सप्ताह में एक बार-

आरोपियों ने पूछताछ ने खुलासा किया कि 6 महीनों से ऑनलाइन जुआ खेला रहे थे. यह ऑनलाइन जुआ पप्पू शहर में ऑनलाइन विभिन्न गेम खेलाने की आड़ में चला रहा था. साथ ही पता चला है कि इन जुआरियों को पॉइंट के अनुसार रुपए मिलते थे. आईडी में पॉइंट की जरूरत पर ग्राहक के रुपये से आईडी में पॉइंट बढ़ाए जाते हैं. इन रुपयों का लेनदेन सप्ताह में एक बार सोमवार को किया जाता है. यह लेनदन पप्पू की दुकान पर एकत्रित होकर करते थे, इसका समस्त हिसाब सोशल मीडिया के जरिए किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details