भीलवाड़ा. जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने सोमवार को ऑनलाइन सट्टे पर कार्रवाई करते हुए फेमस थाना क्षेत्र से 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 1 लाख 80 हजार 170 रुपये नगदी और 9 मोबाइल फोन सहित दो हिसाब की डायरी भी जब्त की है.
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिसमें आगे और भी कई खुलासे होने की संभावना हो सकती है. साथ ही स्पेशल टीम ने ऑनलाइन सट्टे पर करीब 20 दिनों से नजर रखने के बाद आरोपियों को धर दबोचा है. वहीं पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से कई सट्टा और जुआ कारोबारी भूमिगत हो गए है.
पढ़ेंः Corona Virus Alert : हरकत में आया स्वास्थ्य मंत्रालय, वीडियो कॉन्फ्रेंस कर जारी की एडवायजरी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने कहा कि शहर में बढ़ते ऑनलाइन सट्टा की की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. मुखबिर की ओेर से ऑनलाइन सट्टा गिरोह की सूचना मिली थी. करीब 20 दिनों से स्पेशल टीम ने भीमगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध लोगों पर नजर रखी और सोमवार को रोडवेज बस स्टैंड के सामने एक दुकान पर स्पेशल टीम ने छापा मारा. जहां पर ऑनलाइन सट्टे का कैसीनों संचालित हो रहा था.