राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे तस्करों को पुलिस ने दबोचा...3 गिरफ्तार, 1 तस्कर फरार - बनेड़ा थाना पुलिस

भीलवाड़ा जिले की बनेड़ा थाना पुलिस ने नाकेबंदी तोड़कर भागते हुए 3 अफीम डोडा चूरा तस्करों को पकड़कर उनके पास से 25 लाख रुपए मूल्य का 586  किलो 650 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया है.

By

Published : Jun 15, 2021, 10:57 PM IST

भीलवाड़ा.बनेड़ा में पुलिस ने डोडा चूरा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी तस्करों से दो वाहन और हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस कार्रवाई के दौरान एक तस्कर फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.

बता दें कि एक माह पूर्व पुलिस नाकेबन्‍दी तोड़कर कुख्‍यात अफीम तस्‍करों ने दो सिपाहियों की गोली मारकर हत्‍या कर दी थी. इसके बाद भी जिले में मादक पदार्थ तस्‍करों की घटनाओं पर विराम नहीं लगा है.

बनेड़ा थाना अधिकारी नंदलाल रिणवा ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर स्टेट हाईवे नंबर 12 कमालपुरा महुआ खुर्द चौराहे पर नाकेबंदी के दौरान दो सफेद रंग की गाड़ियां महुआ खुर्द से कमालपुरा की तरफ आई. उन्‍हें रुकने का इशारा किया तो बोलोरो कैंपर चालक नाकेबंदी तोड़कर शाहपुरा तिराहे से माण्डल की तरफ भाग गया.

पढ़ें-Rajasthan Modified Lockdown: छूट का दायरा और बढ़ा, जानिए नई गाइडलाइन

पुलिस कंट्रोल रूम भीलवाड़ा पर सूचना देकर जिले में नाकेबंदी कराई गई. बोलेरो के पीछे आ रही पिकअप को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक के पास हथियार था. बनेड़ा थाना अधिकारी नंदलाल रिणवां और मांडल थाना अधिकारी राजेंद्र गोदारा और अन्य पुलिसकर्मियों ने घेरा डालकर आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की. पिकअप की तलाशी में 25लाख रुपए मूल्य का 586 किलो और 650 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details