भीलवाड़ा.कपड़ानगरी शहर के युवाओं में बढ़ती नशे की लत उन्हें अपराध के दलदल में धकेल रही है. इसी के कारण शहर में लगातार चोरियों की वारदातें बढ़ती जा रही है. ऐसे ही दो वाहन चोरों को सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 8 मोटरसाइकिल भी बरामद की है. चोर वाहन को चुराकर उनके पार्ट्स भेजकर अपने नशे की लत को पूरा करते थे.
बता दें कि कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल नरेश कुमार ने कहा कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले शंकरलाल गाडोलिया ने 30 दिसंबर 2019 को रिपोर्ट पेश की, के उसकी मोटरसाइकिल कावा खेड़ा के पास निजी हॉस्पिटल के बाहर से चोरी हो गई है. इस पर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया, जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चपरासी कॉलोनी निवासी विकास शर्मा और कोटड़ी निवासी राधेश्याम तेली को गिरफ्तार किया है.