राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, जब्त की 8 मोटरसाइकिल

भीलवाड़ा में पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों चोरों ने करीब आठ बाइक को चुराया और उसके पार्ट्स को बेचकर शराब खरीदते थे.

Police arrested two vehicle thieves, bhilwara news, भीलवाड़ा न्यूज
पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 2, 2020, 9:39 PM IST

भीलवाड़ा.कपड़ानगरी शहर के युवाओं में बढ़ती नशे की लत उन्हें अपराध के दलदल में धकेल रही है. इसी के कारण शहर में लगातार चोरियों की वारदातें बढ़ती जा रही है. ऐसे ही दो वाहन चोरों को सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 8 मोटरसाइकिल भी बरामद की है. चोर वाहन को चुराकर उनके पार्ट्स भेजकर अपने नशे की लत को पूरा करते थे.

पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

बता दें कि कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल नरेश कुमार ने कहा कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले शंकरलाल गाडोलिया ने 30 दिसंबर 2019 को रिपोर्ट पेश की, के उसकी मोटरसाइकिल कावा खेड़ा के पास निजी हॉस्पिटल के बाहर से चोरी हो गई है. इस पर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया, जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चपरासी कॉलोनी निवासी विकास शर्मा और कोटड़ी निवासी राधेश्याम तेली को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंःकोहरे का कहर: बहरोड़ में 20 से ज्यादा वाहन टकराए, करीब 12 घायल

यह दोनों नशे के आदी है और उसे पूरा करने के लिए चोरिया करते हैं. इनसे पूछताछ में दोनों ने चोरी करना कबूल किया है और दोनों के पास से 8 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details