राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : चोरी की मोटरसाइकिल बेचने निकले चोरों को पुलिस ने पकड़ा, 8 वाहन बरामद - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

भीलवाड़ा की सिटी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल बेचने निकले थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपियों ने पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा किया है और उनके पास से 8 वाहन बरामद हुए हैं.

bike theft in Bhilwara, vehicle thief arrested in Bhilwara
चोरी की मोटरसाइकिल बेचने निकले चोरों को पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Dec 14, 2020, 9:14 PM IST

भीलवाड़ा.शहर में चोरी की मोटरसाइकिल बेचने निकले चोरों को भीलवाड़ा की सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं. वाहन चोर आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ पूर्व में भी कई थानों में वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी कई वाहन बरामद होने की संभावना है.

भीलवाड़ा पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

सिटी कोतवाली थाना प्रशिक्षु आईपीएस सज्‍जन सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देश पर वाहन चोरों पर शिकंजा कसते हुए भीलवाड़ा के कोतवाली थाना पुलिस ने 2 वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. मामला कुछ इस प्रकार है कि मुखबिर से सूचना मिली कि 2 अज्ञात व्‍यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में निकले हुए हैं. इस पर वहां पर दबिश देकर आजाद नगर निवासी राजेश शर्मा और उसका भाई नरेश शर्मा मिले. जिनसे पूछताछ की गई तो उनके पास से 8 वाहन बरामद हुए हैं.

पढ़ें-नीमराणा ब्लाइंड मर्डर का खुलासा....पुलिस ने 2 आरोपियों को हरियाणा से किया गिरफ्तार

वहीं इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई थानों में वाहन चोरी और कई तरह के प्रकरण दर्ज हैं, जिससे से यह साबित होता है कि यह दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं. वहीं पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें आगे और भी कई वाहन बरामद होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details