भीलवाड़ा. लोगों को जागरूक करने के साथ ही बच्चों में खेल के प्रति भावना बढ़े इसको लेकर प्रसिद्ध फड़ चित्रकार कल्याण जोशी ने अनूठी फड़ पेंटिंग बनाई है. जहा चित्रकार कल्याण जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भारत में भविष्य में और अधिक मेडल लाने के लिए वर्तमान पीढ़ी को खेलों के प्रति जागरूक करना जरूरी है.
पढ़ेंःSpecial: श्रीगंगानगर के किसान का कमाल, तैयार की ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर मशीन...जो किसानों का 60 प्रतिशत तक खर्च बचाएगी
इसी उद्देश्य को लेकर मैंने फड़ पेंटिंग बनाई है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की जनसंख्या के अनुरूप यहां मेडल कम प्राप्त हुए हैं. इसी को लेकर प्रसिद्ध फड़ चित्रकार ने लोगों में खेल के प्रति जागरूकता बढे़ इसी उद्देश्य को लेकर फड़ पेंटिंग बनाई है.
ईटीवी भारत की टीम फड़ चित्रकार के घर पहुंची. जहां उनके घर पर कहीं नौजवान युवा चित्रकारिता में अपना हाथ आजमा रहे थे. चित्रकार कल्याण जोशी ने कहा कि मैंने कई समसामयिक विषय पर पेंटिंग बनाई है. मैं बचपन से पेंटिंग का काम कर रहा हूं. मेरे दादा जी पिताजी भी पेंटिंग का काम करते थे. मैंने अब तक 5 हजार बच्चों को फड़ चित्रकारिता का प्रशिक्षण दिया है. अब तक मैंने लोकदेवता पाबूजी और देवनारायण भगवान की जीवन गाथा के चित्र बनाए हैं. जिनको भोपा जाती के लोग सुनाते हैं.
इन्हीं के साथ ही मैंने दुर्गा सप्तशती, रामायण, महाभारत, पंचतंत्र, कृष्ण लीला जैसे महाकाव्यों पर भी पेंटिंग बनाई है. मुख्य रुप से मैं लोगों को मैसेज देने के लिए पेंटिंग बनाता हूं. जैसे पानी बचाओ, बिजली बचाओ, मतदान करने, कोरोना जागरूकता को लेकर भी मैंने पेंटिंग बनाई है.
कल्याण जोशी ने कहा कि वर्तमान में मैं खेलों पर पेंटिंग बना रहा हूं. क्योंकि भारत में कई पुराने खेल हैं जो स्कूल लेवल पर होने चाहिए मगर वह अभी तक नहीं हो रहे हैं. अगर स्कूल में ही बच्चों को खेल के जागरुक किया जाए तो यकीनन वह आगे बढ़ेंगे और सफलता हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं यह चाहता हूं कि भविष्य में यहां अधिक से अधिक मेडल प्राप्त हो साथ ही बच्चों में खेल के प्रति भावना बढे़ जिसको लेकर मैंने एक पेंटिंग बनाई है.
पढ़ेंःजानिए कौनसी पांच सितारा सुविधाओं युक्त होगा आपके विधायक का नया आवास, मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास
मेरे यहां बिना सुनने और बिना बोलने वाला बालक भी पेंटिंग बनाता है. आर्ट की प्रतिमा वाले बच्चे यहां सीखने आते हैं कहीं परिवार तो ऐसे हैं जो यहां सीखने के बाद वह अपना परिवार का गुजारा भी इसी से चलाते हैं. मेरे पिताजी को साल 2006 में पदम श्री अवार्ड मिला और मेरे परिवार के 8 लोग अब तक राष्ट्रपति से पुरस्कृत हो चुके हैं.