राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में बारिश का कहर, 8 घंटों से शहर की सड़कों पर भरा पानी...कई घरों में भी घुसा - water logging problem

भीलवाड़ा में जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं. आठ घंटे की बारिश ने निकासी की व्यवस्था ठीक न होने पर गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया है. इससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश का कहर,  सड़कों पर जलभराव,  जलभराव की समस्या , भीलवाड़ा में बारिश,  rain storm,  water logging on roads,  water logging problem,  rain in bhilwara
भीलवा ड़ा में जलभराव

By

Published : Aug 1, 2021, 4:55 PM IST

भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा जिले में लगतार 8 घंटों की बारिश ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है. बारिश ने लोगों का जन-जीवन अस्‍तव्‍यस्‍त कर दिया है. शहर की सड़कें दरियां बनी गईं हैं तो वहीं पानी की निकासी नहीं होने से शहर की पॉश कॉलोनी विजय सिंह पथिक नगर और बसंत विहार की कॉलोनी के कई घरों में पानी घुस गया है. इससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

यही हालात भीलवाड़ा शहर के सभी अंडरपास का है जिसमें 5 से 8 फीट तक पानी जमा हो जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. दूसरी तरफ जिले में बारिश का आंकड़ा देखा जाए तो सर्वाधिक हुरड़ा में 9 इंच और बनेड़ा में 5 इंच बरसात रिकॉर्ड की गई है. भीलवाड़ा शहर और गुलाबपुरा के रेलवे अंडरपास में 5-8 फीट पानी आ जाने से लोगों का आवागमन भी बंद हो गया.

शहर के विजय सिंह पथिक नगर में रहने वाले विकास व्‍यास ने कहा कि हम 5 साल से इस समस्‍या का सामना कर रहे है. हर साल घरों में पानी भर जाता है, मगर आज तक इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया है. नगर परिषद और नगर विकास न्यास में कई कमिश्‍नर आए और चले गए लेकिन समस्या बरकरार है. नगर विकास न्‍यास से भी शिकायत की गई मगर किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी क्‍योंकि उनके घरों में और उनके चेम्‍बरों में पानी नहीं जाता. आज यहां जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त है और घरों में कीचड़ युक्‍त बदबूदार पानी भरा हुआ.

भीलवा ड़ा में जलभराव

पढ़ें-कोटा: इटावा में बारिश बनी आफत, पार्वती नदी में उफान...राजस्थान का मध्य प्रदेश से कटा संपर्क

घर में पानी भरने से रात भर छोटे-छोटे बच्‍चों को गोद में लेकर रहना पड़ा. कई सामान भी खराब हो गए. कॉलोनी बसाने वाले इंजिनियरों को जैसे ड्रेनेज सिस्‍टम के बारे में पता ही नहीं था. शायद किसी हादसे के बाद प्रशासन चेतेगा. अभी कुछ दिन पूर्व ही नाले पर दीवार नहीं होने से एक बालक की मौत हो गई थी. अब क्‍या प्रशासन को मकानों के गिरने का इंतजार कर रहा है.

बसन्‍त विहार कॉलोनी के अर्जुन कुमार राठी कहते हैं कि उनकी कॉलोनी नगर परिषद और नगर विकास न्‍यास के बीच उलझ कर रह गई है. बसन्‍त विहार कॉलोनी के घरों में घुसे पानी का जायजा लेने भीलवाड़ा नगर परिषद् के सभापति राकेश पाठक पहुंचे तो मगर उन्‍होंने पास ही प्राइवेट कॉलोनी के कोलोनाइजर का नक्‍शा गलत पास कराने की बात कहते हुए नगर विकास न्‍यास पर सारा ठीकरा फोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details