भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा जिले में लगतार 8 घंटों की बारिश ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है. बारिश ने लोगों का जन-जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. शहर की सड़कें दरियां बनी गईं हैं तो वहीं पानी की निकासी नहीं होने से शहर की पॉश कॉलोनी विजय सिंह पथिक नगर और बसंत विहार की कॉलोनी के कई घरों में पानी घुस गया है. इससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
यही हालात भीलवाड़ा शहर के सभी अंडरपास का है जिसमें 5 से 8 फीट तक पानी जमा हो जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. दूसरी तरफ जिले में बारिश का आंकड़ा देखा जाए तो सर्वाधिक हुरड़ा में 9 इंच और बनेड़ा में 5 इंच बरसात रिकॉर्ड की गई है. भीलवाड़ा शहर और गुलाबपुरा के रेलवे अंडरपास में 5-8 फीट पानी आ जाने से लोगों का आवागमन भी बंद हो गया.
शहर के विजय सिंह पथिक नगर में रहने वाले विकास व्यास ने कहा कि हम 5 साल से इस समस्या का सामना कर रहे है. हर साल घरों में पानी भर जाता है, मगर आज तक इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया है. नगर परिषद और नगर विकास न्यास में कई कमिश्नर आए और चले गए लेकिन समस्या बरकरार है. नगर विकास न्यास से भी शिकायत की गई मगर किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी क्योंकि उनके घरों में और उनके चेम्बरों में पानी नहीं जाता. आज यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है और घरों में कीचड़ युक्त बदबूदार पानी भरा हुआ.