राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में अवैध खनन रोकने की मांग को लेकर आमजन ने किया विरोध-प्रदर्शन - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

भीलवाड़ा में मंगलवार को अवैध खनन रोकने की मांग को लेकर जिला कलेक्‍ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें अवैध खनन पर रोक और ब्‍लॉस्टिंग से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग भी की गई.

Demand for loss due to blasting, ब्‍लॉस्टिंग से हुए नुकसान भरपाई की मांग
गांव वासियों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Mar 2, 2021, 8:19 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के शंभुगढ़ ग्राम वासियों ने मंगलवार को अवैध खनन रोकने की मांग को लेकर जिला कलेक्‍ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. उन्‍होंने जिला कलेक्‍टर शिव प्रसाद एम नकाते को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें अवैध खनन पर रोक और ब्‍लॉस्टिंग से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की. उन्‍होने चेतावनी दी कि यदी मांगे पूरी नहीं होती है तो उग्र आन्‍दोलन किया जाएगा.

गांव वासियों ने किया विरोध प्रदर्शन

गांववासी पवन कुमार शर्मा शंम्भूगढ में नई आबादी बरसनी भीलवाडा रोड पर धूणी माता मन्दिर हनुमान मन्दिर शिव परिवार मन्दिर का राम परिवार मन्दिर बना हुआ है और हमारे निवास स्थान और मंदिर से करीब 500 से 600 फिट दूरी पर अवैध खनन किया जा रहा है. इस अवैध खनन में अवैध बोर ब्लाटिंग की गई, जिसमें मंदिर पर पत्थर आ गिरे आकर हमारे मकानो की छतों और बाड़े में गिरे. जिसमे पशुओं को चोटे आई.

साथ ही धूणी माता मन्दिर में छत्त पर मन्दिर घूमज जर्जर हो गया और मंदिर का कलश नीचे गिरकर टूट गया. मंदिर के टाईल्स, कांच और अन्य कई वस्तु गिर कर टूट गई, जिसमें मंदिर और ग्राम के मकान काफी रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. इसके साथ ही वह गिरने की अवस्था में हो गए.

पढ़ें-JP नड्डा के काफिले को NSUI के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

जिससे हमे काफी नुकसान हुआ है और घटना से मंदिर भवन और मकान कभी भी गिर सकते है, जिससे जान माल की हानि होने की अत्याधिक संभावनाए है. इसलिए आज हमने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर जिसमें अवैध खनन पर रोक और ब्‍लॉस्टिंग से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details