भीलवाड़ा.जिले के शंभुगढ़ ग्राम वासियों ने मंगलवार को अवैध खनन रोकने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें अवैध खनन पर रोक और ब्लॉस्टिंग से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की. उन्होने चेतावनी दी कि यदी मांगे पूरी नहीं होती है तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा.
गांववासी पवन कुमार शर्मा शंम्भूगढ में नई आबादी बरसनी भीलवाडा रोड पर धूणी माता मन्दिर हनुमान मन्दिर शिव परिवार मन्दिर का राम परिवार मन्दिर बना हुआ है और हमारे निवास स्थान और मंदिर से करीब 500 से 600 फिट दूरी पर अवैध खनन किया जा रहा है. इस अवैध खनन में अवैध बोर ब्लाटिंग की गई, जिसमें मंदिर पर पत्थर आ गिरे आकर हमारे मकानो की छतों और बाड़े में गिरे. जिसमे पशुओं को चोटे आई.