राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना मुक्ति के लिए गुर्जर समाज के लोग देवनारायण भगवान से कर रहे हैं प्रार्थना - भगवान देवनारायण

गुर्जर समाज के लिए भाद्रपद माह की छठ का विशेष महत्व है. इस दिन आज से 1100 साल पहले देवनारायण भगवान के घोड़े का अवतार हुआ था. इसलिए आज ही के दिन भगवान देवनारायण की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. जहां गुर्जर समाज के लोग भगवान देवनारायण की पूजा-अर्चना कर कोरोना मुक्ति की प्रार्थना कर रहे हैं.

राजस्थान न्यूज, bhilwara news
गुर्जर समाज के लोग कर रहे देवनारायण भगवान की पूजा

By

Published : Aug 24, 2020, 4:28 PM IST

भीलवाड़ा. भाद्रपद माह की छठ का विशेष महत्व होता है. इस दिन गुर्जर समाज के लोग कुछ काम नहीं करते हैं ओर भगवान देवनारायण की पूजा अर्चना करते हैं. मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद माह की छठ के दिन आज से 1100 साल पहले भगवान देवनारायण के घोड़े का अवतार हुआ था. इसीलिए गुर्जर समाज अपने आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण की विशेष पूजा अर्चना करते हैं.

गुर्जर समाज के लोग कर रहे देवनारायण भगवान की पूजा

भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र में देवनारायण की जन्म स्थली है, जहां विशेष मेला लगता है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते मेला स्थगित कर दिया गया है और समाज के लोग सभी अपने घर पर रहकर भगवान देवनारायण की विशेष पूजा अर्चना कर रहे हैं और भगवान को फिर खीर व चूरमे का भोग लगा रहे हैं. आज गुर्जर समाज के लोग भगवान श्री देवनारायण की पूजा अर्चना कर कोरोना मुक्ति और घर और परिवार में सुख शांति समृद्धि की कामना कर रहे हैं.

पढ़ें-महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना प्रकोप से भीलवाड़ा के वस्त्र उद्योगों को मिल रहा संबल, जानें कैसे

भीलवाड़ा में सुवाणा पंचायत समिति की प्रधान सरोज देवी गुर्जर अपने निवास पर भगवान श्री देवनारायण की पूजा अर्चना कर रही थी. इस दौरान उन्होंने भगवान को मिठाई का भोग लगाते हुए कोरोना मुक्ति और विश्व शांति और परिवार में सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details