भीलवाड़ा. भाद्रपद माह की छठ का विशेष महत्व होता है. इस दिन गुर्जर समाज के लोग कुछ काम नहीं करते हैं ओर भगवान देवनारायण की पूजा अर्चना करते हैं. मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद माह की छठ के दिन आज से 1100 साल पहले भगवान देवनारायण के घोड़े का अवतार हुआ था. इसीलिए गुर्जर समाज अपने आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण की विशेष पूजा अर्चना करते हैं.
भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र में देवनारायण की जन्म स्थली है, जहां विशेष मेला लगता है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते मेला स्थगित कर दिया गया है और समाज के लोग सभी अपने घर पर रहकर भगवान देवनारायण की विशेष पूजा अर्चना कर रहे हैं और भगवान को फिर खीर व चूरमे का भोग लगा रहे हैं. आज गुर्जर समाज के लोग भगवान श्री देवनारायण की पूजा अर्चना कर कोरोना मुक्ति और घर और परिवार में सुख शांति समृद्धि की कामना कर रहे हैं.