भीलवाड़.टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में दिनोंदिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब आमजन भय मुक्त हो गया है. भीलवाड़ा शहर में प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद भी आमजन को मास्क और सामाजिक दूरी की पालना नहीं करवा पा रहा है.
शहर में आमजन को जागरूक करने के लिए प्रशासन पोस्टर लगाए जा रहे हैं. साथ मास्क नहीं पहनने पर चालान भी काटे जा रहे हैं. भीलवाड़ा में अब तक कोरोना के 5 हजार से अधिक मरीज सामने आए हैं. वहीं, मृत्यु दर भी पिछले महीनों के मुकाबले बढ़ गई है, लेकिन, आमजन है कि कोरोना से मुक्त हो गया है.
भीलवाड़ा में लोगोंं नहीं कर रहे कोरोना की गाइडलाइन की पालना पढ़ें -भीलवाड़ा में शांतिपूर्ण चल रहा मतदान, जनता कर रही प्रशासन का सहयोग
ऐसे में ये कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि कोरोना वायरस के विकराल रूप ले लेने के बावजूद आमजन ना तो सजग है और ना ही उन्हें संक्रमण फैलने की कोई चिंता है. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते भीलवाड़ा में धारा 144 लागू कर दी गई है. जिसकी सख्ती से पालना भी करवाई जा रही है. वहीं, मजन को जागृत करने के लिए लगातार पोस्टर और सख्ती से सामाजिक दूरी की पालना करवाई जा रही है. जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को हल्के में नहीं ले, बल्कि इसे खुद की जिम्मेदारी समझकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करें.