राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिवाली पर भीलवाड़ा के बाजार हुए गुलजार, जमकर हो रही खरीददारी - भीलवाड़ा में मां लक्ष्मी की पूजा

भीलवाड़ा के बाजार में धनतेरस पर जमकर हुई खरीदारी के बाद, दिवाली के दिन भी बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. सुबह से ही सड़क किनारे मिट्टी के दीये, मूर्ति, पटाखों, मिठाई, लावा-फरही की दुकाने सज गई है और लोग शाम को लक्ष्मी की पूजा के लिए आवश्यक सामग्री खरीद रहे हैं.

दिवाली पर भीलवाड़ा बाजारों में भीड़, Crowd in Bhilwara markets on Diwali
दिवाली पर भीलवाड़ा बाजारों में भीड़

By

Published : Nov 14, 2020, 1:12 PM IST

भीलवाड़ा.दिवाली के त्योहार को देखते हुए शनिवार को शहर के बाजार में काफी दिनों बाद रोनक नजर आ रही है. जहां पहले कोरोना के चलते बाजार में भीड़भाड़ कम रहती थी, ऐसे में दिवाली के पावन त्योहार को देखते हुए बाजार में खरीदारों की भीड़ है. लोग मिठाई, बही खाता, पूजन सामग्री, फल और अन्य आवश्यक सामग्री की जमकर खरीदारी कर रहे है. इन खरीदारी के कारण व्यापारियों के चेहरे पर भी काफी दिनों बाद खुशी देखने को मिल रही है.

दिवाली पर भीलवाड़ा बाजारों में भीड़

जहां इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोकल फॉर वोकल को तहरीज दी जा रही है. ऐसे में इस बार आमजन मिट्टी और गाय के गोबर से बने दीपक ज्यादा खरीद रहे हैं. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने भी दीपावली के त्योहार को लेकर आमजन से कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही त्योहार मनाने की अपील की थी.

पढे़ंःअजमेर: इतिहास में पहली बार आयोजित नहीं होगा पुष्कर पशु मेला

साथ ही शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. वहीं जो लोग मास्क नहीं पहनकर बाजार में आ रहे हैं उनके चालान काटे जा रहे हैं. बता दें कि दीपावली के शुभ वेला में शाम को आज प्रत्येक घर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर मां लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना कर घर में सुख शांति और समृद्धि की कामना की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details