भीलवाड़ा.दिवाली के त्योहार को देखते हुए शनिवार को शहर के बाजार में काफी दिनों बाद रोनक नजर आ रही है. जहां पहले कोरोना के चलते बाजार में भीड़भाड़ कम रहती थी, ऐसे में दिवाली के पावन त्योहार को देखते हुए बाजार में खरीदारों की भीड़ है. लोग मिठाई, बही खाता, पूजन सामग्री, फल और अन्य आवश्यक सामग्री की जमकर खरीदारी कर रहे है. इन खरीदारी के कारण व्यापारियों के चेहरे पर भी काफी दिनों बाद खुशी देखने को मिल रही है.
जहां इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोकल फॉर वोकल को तहरीज दी जा रही है. ऐसे में इस बार आमजन मिट्टी और गाय के गोबर से बने दीपक ज्यादा खरीद रहे हैं. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने भी दीपावली के त्योहार को लेकर आमजन से कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही त्योहार मनाने की अपील की थी.