भीलवाड़ा. जिले में एक पैंथर के क्षेत्र में अचानक आ जाने से लोग दहशत में थे. इसके बाद करेडा क्षेत्र में कृष्णा ग्रेनाइट के पास शनिवार को वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने में सफलता हासिल की. पैंथर के पकड़े जाने के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली.
पैंथर को पकड़ने में कामयाब रहा वन विभाग बता दें कि भीलवाड़ा जिले के करेडा क्षेत्र में गर्मी की ऋतु के बाद अक्सर, पैंथर के दस्तक देने की खबर आती है. इसी कड़ी में 10 दिन पहले एक पैंथर के आने से लोगों में दहशत का माहौल था. जिसेक बाद शनिवार को वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर, सुरक्षित टॉडगढ़ रावली अभ्यारण में छोड़ दिया.
पढे़ं: अयोध्या केस : विवादित जमीन का तिहाई हिस्सा हिंदुओं को देने को तैयार, 16वें दिन शिया बोर्ड की पेशकश
बड़ी बात ये कि शुक्रवार शाम को इसी पैंथर ने कृष्णा ग्रेनाइट पर एक कुत्ते को निवाला बना लिया, जिसका वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. जिसके बाद वन विभाग की टीम सतर्क हो गई और शनिवार को पैंथर को पिंजरे में कैद कर लिया. मामले में क्षेत्रवासी ईश्वर लाल गुर्जर का कहना है कि पैंथर लगातार दिखाई देने से हमारे को दहशत थी. यहां तक की कई जगहों पर भेड़ें को भी इनका निवाला बनना पड़ा. किसान खेत पर काम करते समय और पशुपालक पशु चराते समय भयभीत रहते थे. लेकिन आज पैंथर पिंजरे में आने के बाद हमने राहत की सांस ली है.