भीलवाड़ा.भीलवाड़ा में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने पशु पालकों के खाते में दूध का पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर की पहल की है. बिचोलिया प्रथा खत्म करने के लिए डेयरी ने पहल करते हुए गुरुवार को इसकी शुरुआत की गई है. डेयरी परिसर से संचालन मंडल की बैठक के बाद जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते भीलवाड़ा डेयरी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने इसकी शुरुआत की. इस मौके पर पशुपालकों को उनका पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया.
जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने पशुपालकों को उनका भुगतान ऑनलाइन ट्रांसलेशन की शुरुआत के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा दुग्ध उत्पादकों को सीधा उनके खाते में पैसा ट्रांसफर करने का पहल की है. जिले में पायलट प्रोजेक्ट चालू किया है जो सराहनीय पहल है. जिससे पशुपालक मोटिवेट होंगे और उनका भुगतान उनको सीधा उनके खाते में मिलेगा. जिससे बिचौलिया प्रथा खत्म होगी.