भीलवाड़ा.नव वर्ष की पूर्वसंध्या पर भीलवाड़ा जिले में संचालित होटल, रेस्टोरेंट में किसी प्रकार की पार्टी का आयोजन नहीं हो इसको लेकर भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर ने तमाम होटल और रेस्टोरेंट संचालकों की बैठक ली. बैठक के दौरान कलेक्टर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गाइडलाइन की पालना करें और किसी प्रकार का आयोजन नहीं करें. अगर कोई होटल संचालक आयोजन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नव वर्ष की पूर्व संध्या और नव वर्ष के दिन भीलवाड़ा जिले में संचालित होटल, रेस्टोरेंट और निजी फार्म हाऊस पर किसी प्रकार की पार्टी और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन नहीं हो इसको लेकर भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले के तमाम होटल और रेस्टोरेंट संचालकों के साथ बैठक ली. बैठक में जिला कलेक्टर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की नई नियमानुसार 31 दिसंबर और एक जनवरी को किसी प्रकार का होटल में आयोजन नहीं करें. अगर ऐसा पाया जाता है, तो आप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.