भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के रामपुरिया गांव के पास जोगणिया ग्रेनाइट पर पैंथर का शव मिलने के क्षेत्रवासियों में दहशत फैली गई. जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के वनरक्षक राधे श्याम पालीवाल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया. साथ ही आला अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी. जिसके बाद आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.
भीलवाड़ाः पैंथर का शव मिलने से क्षेत्रवासियों में फैली दहशत - Rajasthan news
भीलवाड़ा के रामपुरिया गांव के पास स्थित एक निजी खदान के पास पैंथर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया.
क्षेत्रवासियों में फैली दहशत
पढ़ेंः भीलवाड़ा में 6 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट Positive, प्रशासन में मचा हड़कंप
हाल ही में एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र के कीड़ी माल वन क्षेत्र में भी पैंथर का शव मिला था. वहीं क्षेत्रीय वनरक्षक राधेश्याम पालीवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसका अंतिम संस्कार किया गया.