राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: जंगल में मिला पैंथर शावक का शव, लोगों में दहशत

भीलवाड़ा के कीड़ीमाल गांव के जंगल में पैंथर शावक का शव मिला. जिसके बाद सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंथर के शव को कब्जे में लिया. जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

पैंथर शावक खबर, Panther cub's news
पैंथर शावक का शव मिला

By

Published : May 9, 2020, 10:02 AM IST

भीलवाड़ा.जिले के करेड़ा पंचायत समिति के कीड़ीमाल गांव के वन क्षेत्र में पैंथर शावक का शव मिलने से क्षेत्र वासियों में दहशत फैल गई. क्षेत्रवासियों ने पैंथर के शव की सूचना भीलवाड़ा वन विभाग को दी.

जंगल में मिला पैंथर शावक का शव

इस पर भीलवाड़ा वन विभाग के अधिकारी और क्षेत्रीय वन रक्षक भंवर सिंह बारहट मौके पर पहुंचे और पैंथर शावक के शव को कब्जे में लेकर उसका मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया. जिले के करेड़ा क्षेत्र में काफी दिनों से पैंथर भ्रमण कर रहा था. जिससे क्षेत्रवासियों में काफी दहशत थी. लेकिन अचानक जंगल में पैंथर शावक का शव मिलने से लोगों में दहशत और बढ़ गई.

गर्मी के मौसम में पिछले साल भी काफी संख्या में पैंथर शावक जंगल में विचरण करते देखे गए. कई बार तो जानवरों और आमजन पर हमला भी किया था. लेकिन बीती रात पैंथर शावक का शव मिलने से लोगों में और दहशत फैल गई. जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पढ़ें:COVID-19: राजस्थान में 64 नए कोरोना केस, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 3,491, मौतों का आंकड़ा 100

वहीं शुक्रवार को जिले में मिले थे तीन और कोरोना पॉजिटिव

भीलवाड़ा में शुक्रवार को तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने तीनों पॉजिटिवों के इलाके में अघोषित कर्फ्यू लगा दिया है. यह आंकड़ा बढ़कर 43 पर पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details