भीलवाड़ा.जिले के करेड़ा पंचायत समिति के कीड़ीमाल गांव के वन क्षेत्र में पैंथर शावक का शव मिलने से क्षेत्र वासियों में दहशत फैल गई. क्षेत्रवासियों ने पैंथर के शव की सूचना भीलवाड़ा वन विभाग को दी.
इस पर भीलवाड़ा वन विभाग के अधिकारी और क्षेत्रीय वन रक्षक भंवर सिंह बारहट मौके पर पहुंचे और पैंथर शावक के शव को कब्जे में लेकर उसका मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया. जिले के करेड़ा क्षेत्र में काफी दिनों से पैंथर भ्रमण कर रहा था. जिससे क्षेत्रवासियों में काफी दहशत थी. लेकिन अचानक जंगल में पैंथर शावक का शव मिलने से लोगों में दहशत और बढ़ गई.
गर्मी के मौसम में पिछले साल भी काफी संख्या में पैंथर शावक जंगल में विचरण करते देखे गए. कई बार तो जानवरों और आमजन पर हमला भी किया था. लेकिन बीती रात पैंथर शावक का शव मिलने से लोगों में और दहशत फैल गई. जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.