राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मतदाताओं की ईटीवी भारत पर अपील, गांव के विकास करने वाले को ही मतदान करने की कर रहे हैं अपील - Bhilwara panchayat election

भीलवाड़ा में शुक्रवार सुबह से ही 44 ग्राम पंचायत में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा हैं. 12 बजे तक 25 प्रतिशत तक मतदान हो चुके है. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र भट्ट ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान व्यवस्था का जायजा लिया.

भीलवाड़ा पंचायत चुनाव खबर,  Bhilwara news
44 ग्राम पंचायत में शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे मतदान

By

Published : Jan 17, 2020, 3:05 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में पंचायत राज चुनाव के तहत शुक्रवार को बिजोलिया और रायपुर पंचायत समिति की 44 ग्राम पंचायतों के मुख्यालय पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारे धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है.

44 ग्राम पंचायत में शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे मतदान

बता दें कि 12 बजे तक 25 प्रतिशत तक मतदान हो चुके है. वहीं भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र भट्ट ने बिजोलिया क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए कतार में लगे मतदाताओं से बातचीत की.

पढ़ें ः भीलवाड़ा में चुनाव ड्यूटी के दौरान सहायक मतदान अधिकारी की मौत

वहीं मतदाताओं को कहना है कि गांव के विकास के लिए मतदान कर रहे हैं. साथ ही दूसरे मतदाताओं से अपील है कि गांव के विकास के लिए आगे बढ़कर मतदान देकर गांव की स्थिति को बेहतर करने में अपना योगदान दे.

इस दौरान चुनाव में सुरक्षा व्यवस्थाओं का मोर्चा संभाल रहे भीलवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने कहा कि जिले में अब तक शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. साथ ही बिजलिया पंचायत समिति की 22 पंचायत में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details