राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: बिना स्वीकृति भजन संध्या का आयोजन पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज - Bhilwara latest news

भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में बिना स्वीकृति भजन संध्या का आयोजन करना आयोजकों को महंगा पड़ गया है. उपखंड अधिकारी के निर्देश पर आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 5000 रूपये का जुर्माना भी लगाया है. वहीं 3 सरकारी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं.

Bhilwara news, bhilwara hindi news
भजन संध्या का आयोजन पड़ा महंगा

By

Published : Oct 11, 2020, 9:55 AM IST

भीलवाड़ा.जिले के जहाजपुर क्षेत्र में कोरोना काल में सरपंच को बिना अनुमति भजन संध्या कराना महंगा पड़ गया है. कोरोना गाइडलाइन तोड़ने पर भजन गायक और सरपंच समेत अन्य आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

जहाजपुर क्षेत्र में भगुनगर पंचायत के हर्षलो का खेड़ा में शुक्रवार को कुछ लोगों ने प्रशासन की अनुमति बिना भजन संध्या रखी. भजन संध्या में भारी भीड़ एकत्रित हुई. भजन सुनने आए लोगों ने न सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने न मास्क लगाए. कार्यक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संबंधित थाना पुलिस को भी भनक नहीं लग पाई.

यह भी पढ़ेंःपुजारी हत्याकांड: मृतक बाबू पुजारी के शव का 48 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार

सूचना पर जहाजपुर उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत ने संबंधित थाना पुलिस पर नाराजगी जताई और कार्यक्रम रुकवाने के आदेश दिए. जहां शनिवार देर शाम जहाजपुर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और विकास अधिकारी ने भजन संध्या स्थल का मौका मुआयना किया और उपखंड अधिकारी निर्देश पर काछोला पुलिस ने आयोजकों पर मुकदमा दर्ज किया. वहीं पटवारी रामेश्वर तेली, ग्राम विकास अधिकारी भगवान सिंह और प्रधानाचार्य शीतल शर्मा को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details