भीलवाड़ा.जिले के जहाजपुर क्षेत्र में कोरोना काल में सरपंच को बिना अनुमति भजन संध्या कराना महंगा पड़ गया है. कोरोना गाइडलाइन तोड़ने पर भजन गायक और सरपंच समेत अन्य आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
जहाजपुर क्षेत्र में भगुनगर पंचायत के हर्षलो का खेड़ा में शुक्रवार को कुछ लोगों ने प्रशासन की अनुमति बिना भजन संध्या रखी. भजन संध्या में भारी भीड़ एकत्रित हुई. भजन सुनने आए लोगों ने न सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने न मास्क लगाए. कार्यक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संबंधित थाना पुलिस को भी भनक नहीं लग पाई.