भीलवाड़ा:'जल है तो कल है'...लेकिन आज जिस तरह से पानी की बर्बादी हो रही है 'कल' तक जल मिलना भी मुश्किल हो जाएगा. कभी हम खुद इसके लिए जिम्मेदार होते हैं तो कभी सरकार या प्रशासन की अनदेखी के कारण पानी की बर्बादी होती रहती है. भीलवाड़ा शहर में भी सीवरेज कार्य के चलते कई इलाकों में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से रोजाना हजारों लीटर पानी सड़कों पर यूं ही व्यर्थ बहा जा रहा था. ये मुद्दा ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने संज्ञान लिया है. ETV भारत से बातचीत में जिला कलेक्टर ने कहा कि टूटी हुई लाइनों को ठीक करवाया जाएगा.
कलेक्टर गुरुवार शाम शहर की विभिन्न कॉलोनियों में मोटरसाइकिल पर निरीक्षण करने पहुंचे और टूटे हुई लाइनों को ठीक करवाने के निर्देश दिए. मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकले कलेक्टर ने विभिन्न कॉलोनियों का दौरा किया और मौके पर ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते नए कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने को कहा.