भीलवाड़ा. कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से 10 पहले ही भीलवाड़ा उबर चुका था. ऐसे में रविवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं, दूसरी ओर एक मरीज की तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने पर उसे महात्मा गांधी अस्पताल से गुलाब का फूल देकर डिस्चार्ज कर दिया गया.
इस मौके पर उपस्थित अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरूण गौड़ ने कहा कि महिला के कोरोना मुक्त होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. उसके हाथों पर सील लगाकर उसे 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रखा जाएगा. इसके साथ ही एक और पॉजीटिव मरीज पाया गया है, जिसे आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. डॉ. गौड़ ने यह भी कहा कि 900 से अधिक सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है.