राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CORONA: भीलवाड़ा शहर में एक को किया डिस्जार्च, एक मिला पॉजिटिव...

भीलवाड़ा जिले में रविवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं, दूसरी ओर एक मरीज की तीनों रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे महात्मा गांधी अस्पताल से गुलाब का फूल देकर डिस्चार्ज कर दिया गया.

भीलवाड़ा की खबर, bhilwara news
एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही एक डिस्चार्ज

By

Published : Apr 19, 2020, 9:09 PM IST

भीलवाड़ा. कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से 10 पहले ही भीलवाड़ा उबर चुका था. ऐसे में रविवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं, दूसरी ओर एक मरीज की तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने पर उसे महात्मा गांधी अस्पताल से गुलाब का फूल देकर डिस्चार्ज कर दिया गया.

एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही एक डिस्चार्ज

इस मौके पर उपस्थित अस्‍पताल अधीक्षक डॉ. अरूण गौड़ ने कहा कि महिला के कोरोना मुक्त होने पर उसे डिस्‍चार्ज कर दिया गया है. उसके हाथों पर सील लगाकर उसे 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रखा जाएगा. इसके साथ ही एक और पॉजीटिव मरीज पाया गया है, जिसे आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. डॉ. गौड़ ने यह भी कहा कि 900 से अधिक सैम्‍पल की रिपोर्ट आना बाकी है.

पढ़ें- भीलवाड़ाः ग्राम पंचायत ने कोरोना योद्धाओं को प्लाट देने का प्रस्ताव किया पारित, जिला कलेक्टर को भेजा

वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजन नंदा ने कहा कि जो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है, वो जोधपुर में कार्य करता था. इसके बारे में पता लगाया जा रहा है कि यह किन-किन के सम्‍पर्क में आया था. इसके साथ ही इसके परिजनों के भी सैम्‍पल लिए जा रहे है. इस मरीज में अब तक कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details