भीलवाड़ा.बहुचर्चित और ब्लाइंड मुला कुमावत अपहरण लूट और हत्या के मामले में भीलवाड़ा की पुलिस को सफलता हासिल हुई है. हत्या के मुख्य आरोपी नैना बंजारा को भीलवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य साथी की तलाश अभी भी जारी है.
भीलवाड़ा के मंगरोप थाना क्षेत्र में 3 महीने पहले हुई मूकबधिर वृद्ध की हत्या का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा और पुलिस उपाअधीक्षक सदर रामचंद्र ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को बापर्दा रखा है. आरोपियों ने लूट की नीयत से मुख बधिर वृद्ध की हत्या की थी. खुलासे के दौरान मंगरोप थाना प्रभारी मोतीलाल भी मौजूद रहे.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा ने कहा कि 31 मार्च मंगरोप थाना क्षेत्र के काबरा गांव निवासी नाथू लाल कुमावत ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 30 मार्च की शाम को उसका मुख बधिर भाई मूलचंद कुमावत गाय की तलाश में गया था जो वापस नहीं लौटा. इस पर एक टीम का गठन किया गया, जिसमें पता लगाया कि उसे दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए हैं जिनमें से एक व्यक्ति के गले में गांठ है. इस आधार पर आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई.
इस दौरान 25 अप्रैल को नेहरू विहार सेक्टर 16 में बने खाली क्वार्टर में वृद्ध का कंकाल मिला. जिसकी शिनाख्त लापता व्यक्ति मूलचंद कुमावत के रूप में हुई. ग्रामीणों और अन्य अपराधियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गंगरार थाना क्षेत्र के लाल सिंह जी का खेड़ा निवासी नैना बंजारा है जिसे गिरफ्तार करके पूछताछ की गई तो उसने अपने चचेरे भाई सावरा बंजारा के साथ मिलकर यह वारदात करना कबूल किया है.
वहीं दूसरी तरफ सीओ सदर रामचंद्र का कहना है कि मृतक मूलचंद कुमावत अपने गाय की तलाश में निकला हुआ था. इस दौरान मूलचंद को बाइक पर सवार होकर नैना और सावरा बंजारा मिले जिन्होंने गाय का पता बताने का झांसा देकर अपहरण कर लिया. जिसके बाद वो अपने निर्धारित ठिकाने पर मुक बधिर मूलचंद कुमावत को ले गए. जहां उन्होंने उसके सोने और चांदी के आभूषण लूट लिए और बाद में कपड़े से गला घोट कर हत्या कर दी थी.