भीलवाड़ा. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन नगर परिषद में नामांकन भरने के लिए प्रत्याशियों का जमावड़ा लगा रहा. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी खुलेआम उल्लघंन किया गया. नामांकन के लिए प्रत्याशी ढोल-नगाड़ों के साथ नगर परिषद पहुंचे और अपना नामांकन दर्ज करवाया.
नामांकन के अंतिम समय 3 बजे के बाद भी नामांकन के लिए प्रत्याशी सीमा के अंदर अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए. भाजपा और कांग्रेस दोनों विद्रोह की शंका को भांपते अपने-अपने उम्मीदवारों की सार्वजनिक करने के स्थान पर सीधे अंतिम समय में निर्वाचन अधिकारी को सौंपी. इसके बावजूद इन दोनों पार्टियों के बागियों ने अब निर्दलीय ताल ठोक रहे है.