राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: डिप्लोमा तीन वर्ष में पूरा करवाने की मांग को लेकर नर्सिंग स्टूडेंटों का प्रदर्शन - जयपुर

भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर राजस्थान नर्सेज यूनियन के बैनर तले नर्सिंग स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया. नर्सेज यूनियन की मांग है कि नर्सिंग डिप्लोमा को कम वर्ष में करवाने के साथ समय पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए.

भीलवाड़ा: डिप्लोमा तीन वर्ष में पूरा करवाने की मांग को लेकर नर्सिंग स्टूडेंटों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 2, 2019, 5:26 PM IST

भीलवाड़ा. शहर के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर राजस्थान नर्सेज यूनियन के बैनर तले नर्सिंग स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन सौंपकर नर्सिंग डिप्लोमा को कम वर्ष में करवाने के साथ ही समय पर परीक्षा के परिणाम घोषित करने की मांग की.

भीलवाड़ा: डिप्लोमा तीन वर्ष में पूरा करवाने की मांग को लेकर नर्सिंग स्टूडेंटों का प्रदर्शन
राजस्थान नर्सेज यूनियन के मुख्य संरक्षक लकी व्यास ने कहा कि राजस्थान के अंदर जीएनएम का कोर्स 5 साल में पूरा करवाया जाता है, जबकि अन्य प्रदेशों में यह कोर्स मात्र 3 साल में ही पूरा कर दिया जाता है. लकी व्यास ने कहा की इसके कारण हमारे यहां स्टूडेंट को नर्सिंग परीक्षा में शामिल होने के लिए काफी लंबे समय का इंतजार करना पड़ता है इसके साथ ही प्रदेश में परीक्षा परिणाम भी समय से घोषित नहीं किया जाता है. जिसके विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर के जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगे रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details