भीलवाड़ा.शहर में कोरोना वायरस के 11 मरीजों की पुष्टी के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा मुस्तैद हो गया है और पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. अब शहर में किसी भी व्यक्ति के आने और जाने पर पुर्णतया प्रतिबन्ध लगा दिया गया है. इसके साथ ही यदी कोई व्यक्ति उसका उलंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं शहर में भी कोरोना वायरस को लेकर आमजन में भय व्याप्त हो गया है.
स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के निदेशक के.के.शर्मा ने कहा कि शहर में अब तक 11 मरीजों की पुष्टी हो गयी है. इन मरीजों के परिजनों की भी जांच करवा दी गयी है. इन सभी परिजनों के साथ अन्य संदिग्धों को भी महात्मा गांधी चिकित्सायल के आईसोलेशन वार्ड के साथ पॉलिटेनिक्स कॉलेज में रखा गया है. आईसोलेशन वार्ड में अभी 31 व्यक्तियों को भर्ती रखा गया है.