भीलवाड़ा. जिले भर में राज्य सरकार की ओर से लगाए सख्त लॉकडाउन का असर अब सामने आने लगा है. जिले में कोरोना का कहर अब खत्म होता नजर आ रहा है. निरंतर कम हो रही कोरोना रोगियों की संख्या राहत देने वाली साबित हो रही है. भीलवाड़ा में रविवार को 41 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं पिछले 7 मई शुक्रवार को जिले में 2090 में से 778 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे.
सरकार की ओर से लगाए गए सख्त लॉक डाउन और कर्फ्यू के कारण ही यह दर गिरकर 3.50 प्रतिशत रह गई. ऐसे में अब 1 जून से मिनी अनलॉक के तहत जिले वासियों को छूट मिलने की संभावना बनी हुई है. वहीं जिले में मई माह की 1 तारीख से अब तक कोरोना संक्रमण की बात की जाए तो अब तक 7590 व्यक्ति कोरोना संक्रमण की चपेट में आए. जिले में अभी 760 केस एक्टिव है, जिनका घर और अस्पताल में इलाज जारी है.
पढ़ें-राजस्थान : आज शाम खुलेगा अनलॉक का रास्ता ! जानिए क्या हैं संभावित फैसले...क्या-क्या रहेगा बंद
बता दें कि भीलवाड़ा जिले में मई माह में कोरोना संक्रमण की बात की जाए तो जिले में रविवार को 1145 लोगों की जांच में 41 व्यक्ति कोरोना संक्रमित सामने आए. वहीं 29 मई शनिवार को 1144 जांच में से 43 व्यक्ति पॉजिटिव निकले, जो महज पौने 4 फीसदी है. इससे पहले 28 मई शुक्रवार को 1046 में से 44 व्यक्ति पॉजिटिव निकले, जो सवा 4 फीसदी है. 27 मई गुरुवार को 924 में से 37 व्यक्ति संक्रमित निकले, जो 4 फीसदी है.
26 मई बुधवार को 761 में से 34 व्यक्ति पॉजिटिव निकले जो साढ़े 4 प्रतिशत है. 25 मई मंगलवार को 1104 में से 82 व्यक्ति पॉजिटिव निकले, जो 7.42 फीसदी है. 24 मई सोमवार को 1004 में से 65 व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकले, जो 6.47 फीसदी है. 23 मई रविवार को 1225 में से 117 व्यक्ति संक्रमित निकले, जो 9.55 फीसदी है. 22 मई शनिवार को 910 में से 93 व्यक्ति संक्रमित निकले, जो 10.2 फीसदी है. 21 मई शुक्रवार को 815 में से 101 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए, यह 12.39 प्रतिशत है.
पढ़ें-Fuel Prices : मई के अंतिम दिन भी बढ़े रेट, पेट्रोल पर 31 पैसे और डीजल पर 29 पैसे की बढ़ोतरी