राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NSUI के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा- केंद्र की दमनकारी नीतियों के खिलाफ निकाली है छात्र चेतना यात्रा - छात्र चेतना यात्रा

नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के प्रदेशाध्‍यक्ष अभिषेक चौधरी भीलवाड़ा पहुंचे. उन्होंने कहा कि केन्‍द्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ राजस्थान में छात्र चेतना यात्रा निकाली जा रही है.

NSUI President Abhishek Chaudhary, chhatra chetana yatra
भीलवाड़ा में एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी

By

Published : Dec 26, 2020, 10:54 PM IST

भीलवाड़ा.नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के प्रदेशाध्‍यक्ष अभिषेक चौधरी शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर भीलवाड़ा पहुंचे. प्रदेशाध्यक्ष द्वारा मेवाड़ में निकाली जा रही छात्र चेतना यात्रा को लेकर भीलवाड़ा में आए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चौधरी को हाथी पर बैठाकर शहर के मुख्य मार्गों से जुलूस निकालते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे.

भीलवाड़ा में एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी

इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ना तो सोशल डिस्‍टेसिंग की पालना की और ना ही मास्‍क पहने थे. वहीं कांग्रेस कार्यालय में पहुंचने पर चौधरी ने कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया. कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्वी ब्लॉक के अध्‍यक्ष हेमेन्‍द्र शर्मा और प्रदेश महासचिव आशीष चौधरी सहित एनएसयूआई के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-NDA से अलग हुए हनुमान बेनीवाल, कृषि कानूनों के विरोध में लिया फैसला

नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के प्रदेशाध्‍यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार छात्र चेतना यात्रा को लेकर भीलवाड़ा पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्‍द्र सरकार की दमनकारी नीतियों को लेकर राजस्थान में छात्र चेतना यात्रा निकाली जा रही है. इसमें केन्‍द्र सरकार द्वारा छात्र वि‍रोधी नीतियों को छात्रों तक पहुंचाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details