भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर कार्यालय पर गुरुवार को एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने एक अनोखा प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट पर पुलिसकर्मियों का वेतन ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया.
पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे बढ़ाने की मांग कार्यकर्ताओं ने गुजरे जमाने की परंपरा को अपनाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम कबूतर के गले में पत्र बांधकर उड़ाया. इसके साथ ही उन्होंने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे 3600 रुपए करने की मांग की.
पढ़ेंः कोरोना गाइडलाइन के साथ राजस्व वसूली पर दें विशेष ध्यान, भीलवाड़ा कलेक्टर ने दिए निर्देश
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रितेश गुर्जर का कहना है कि पुलिसकर्मी साल के 365 दिन 24 घंटे अपनी ड्यूटी करते हैं. यही नहीं पुलिस कर्मियों ने कोरोना महामारी के दौर में भी सराहनीय काम किया हैं, लेकिन उन्हें इसका उचित मेहनताना नहीं मिल पा रहा है.
रितेश ने कहा कि इसलिए आज हमने कबूतर को मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र बांध कर भेजा है. जिसमें हमारी मांग है कि अभी जो पुलिसकर्मियों को 2400 रुपए ग्रेड पे मिल रहा है, उसे बढ़ाकर 3600 रुपए किया जाए.